उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में गुरुवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया। ड्रिलिंग कार्य के दौरान अचानक खदान धंस गई, जिसमें कई मजदूर भीतर फंस गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसे में एक मजदूर की मृत्यु हो चुकी है, जबकि लगभग 15 श्रमिकों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग और सहकर्मी मजदूर तुरंत राहत कार्य में जुट गए। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।
रात होने के बावजूद बचाव दलों ने भारी मशीनरी की मदद से मलबा हटाने का काम तेज कर दिया है। दबे हुए मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। अधिकारियों ने बताया कि फंसे हुए श्रमिकों की सटीक संख्या का पता अभी रेस्क्यू पूरा होने के बाद ही चलेगा।
फिलहाल इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और आसपास के लोगों को खदान क्षेत्र से दूर रहने की अपील की गई है। जिला प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
हादसे की गंभीरता को देखते हुए पूरे क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल है। बचाव कार्य जारी है, राहत दलों को उम्मीद है कि कई मजदूरों को सुरक्षित निकाला जा सकेगा।

