सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो और बतौली BMO डॉ संतोष सिंह के बीच हुए विवाद के बाद CMHO ने BMO को पद से हटा दिया। मामला सिर्फ मरीज के इलाज की लापरवाही का नहीं, बल्कि विधायक और BMO के आरोप-प्रत्यारोप का भी है. 10 अगस्त की रात अंबिकापुर से सीतापुर जा रहे बाइक सवार दंपती और उनकी बेटी को नेशनल हाईवे 43 पर मंगारी के पास तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महिला और बच्ची की मौके पर मौत हो गई, जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को बतौली अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर रेफर करने का फैसला लिया गया।
ये भी पढ़े स्वतंत्रता दिवस पर पूरे प्रदेश में मंत्री, सांसद और विधायक करेंगे ध्वजारोहण
लेकिन अस्पताल में 3 एम्बुलेंस खड़ी होने के बावजूद मरीज को करीब 2 घंटे बाद टाटा मैजिक के डाले में बैठाकर रेफर किया जा रहा था। इसी बीच विधायक रामकुमार टोप्पो मौके पर पहुंचे और उन्होंने नाराजगी जताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की।
विधायक और BMO में आरोप-प्रत्यारोप
विधायक रामकुमार टोप्पो का आरोप है कि BMO ने गंभीर मरीज को सही सुविधा उपलब्ध नहीं कराई और स्वास्थ्य व्यवस्था में लापरवाही बरती। उन्होंने तत्काल सस्पेंड करने की अनुशंसा की। वहीं, BMO डॉ संतोष सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि विधायक ने एम्बुलेंस चालक को थप्पड़ मारा और उनके समर्थकों ने गाली-गलौज व धक्का-मुक्की की। यहां तक कि उन्होंने OPD बंद करने की धमकी देने का भी आरोप लगाया।
सिर्फ नंबर चालू रखना है? तो ये हैं 3 सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान, जेब भी बचेगी और सिम भी रहेगा एक्टिव
CMHO का जांच रिपोर्ट के बाद एक्शन, BMO हटाए गए
मामला बढ़ने पर संयुक्त संचालक ने जांच कमेटी गठित की। जांच रिपोर्ट में लापरवाही सामने आने पर CMHO सरगुजा डॉ प्रेम सिंह मार्को ने 13 अगस्त की शाम आदेश जारी कर BMO डॉ संतोष सिंह को उनके मूल पदस्थापना PHC बटईकेला भेज दिया। डॉ अखिलेश भगत, मेडिकल ऑफिसर बतौली को नया BMO नियुक्त किया गया और तत्काल पदभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया।
आगे क्या होगा?
संयुक्त संचालक की जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर डॉ संतोष सिंह के खिलाफ आगे और कार्रवाई हो सकती है। यह मामला न सिर्फ सरगुजा बल्कि पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है। स्वास्थ्य सेवाओं में समय पर प्रतिक्रिया और मरीज की जान बचाना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए, लेकिन यहां दोनों पक्षों के बीच की खींचतान ने इसे विवाद का रूप दे दिया। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।