उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। इटियाथोक थाना क्षेत्र के बेलवा बहुता नहर पुल पर एक अनियंत्रित बोलेरो वाहन नहर में जा गिरी, जिससे 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति अब भी लापता है। हादसे के वक्त गाड़ी में 15 लोग सवार थे। इनमें से तीन लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।
मृतकों में नौ लोग एक ही परिवार से बताए जा रहे हैं। सभी श्रद्धालु मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव निवासी थे, जो पृथ्वीनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए जा रहे थे। रास्ते में बारिश के कारण सड़क फिसलन भरी हो गई थी और नहर के किनारे की संकरी सड़क पर बोलेरो फिसलकर पानी में जा गिरी।
स्थानीय चश्मदीदों के मुताबिक, सुबह करीब 6 बजे एक जोरदार आवाज सुनाई दी। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि बोलेरो नहर में डूबी हुई है। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और खुद बचाव कार्य में जुट गए।
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल मौके पर पहुंचे। एनडीआरएफ, पुलिस बल और गोताखोरों की मदद से अब तक 11 शव निकाले जा चुके हैं, जबकि एक व्यक्ति की तलाश जारी है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पहचान की प्रक्रिया जारी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए अधिकारियों को त्वरित राहत व बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है और घायलों के उचित इलाज का आदेश दिया है।
जैसे ही हादसे की खबर सीहागांव पहुंची, वहां कोहराम मच गया। एक ही गांव के 11 लोगों की मौत से पूरा गांव शोक में डूब गया है। मृतकों के घरों में चीख-पुकार मची है, और बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल व घटनास्थल पर जमा हैं।
डीएम प्रियंका निरंजन ने कहा, “यह बेहद दुखद घटना है। राहत व बचाव कार्य लगातार जारी है। प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता दी जा रही है।” एसपी विनीत जायसवाल ने बताया, “हादसे की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों से पूछताछ के जरिए घटना के कारणों की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।”