देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने नए ग्राहकों के लिए बड़ा क्रिसमस तोहफा दिया है। कंपनी ने अपने चर्चित 1 रुपये वाले 4G सिम ऑफर की डेडलाइन बढ़ा दी है। अब इच्छुक ग्राहक इस ऑफर का लाभ 31 दिसंबर 2025 की बजाय **5 जनवरी 2026 तक** उठा सकेंगे।
BSNL ने इस फैसले की जानकारी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म **X (पूर्व में ट्विटर)** पर पोस्ट के जरिए दी है। कंपनी के मुताबिक, ऑफर को ग्राहकों से मिल रहे शानदार रिस्पॉन्स को देखते हुए इसकी अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में जो लोग अभी तक BSNL नेटवर्क से नहीं जुड़े हैं, उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है।
VB G RAM G अधिनियम के प्रति जागरूकता हेतु 24 एवं 26 दिसंबर को विशेष ग्राम सभाओं का होगा आयोजन
क्या है BSNL का 1 रुपये वाला प्लान?
अपने यूजरबेस को बढ़ाने के उद्देश्य से BSNL ने यह खास 1 रुपये वाला ऑफर पेश किया है। इस योजना के तहत नए ग्राहकों को मात्र **1 रुपये में BSNL का 4G सिम कार्ड** उपलब्ध कराया जा रहा है।
इतना ही नहीं, सिम एक्टिवेट होते ही ग्राहकों को **पूरे एक महीने की वैलिडिटी**, **अनलिमिटेड कॉलिंग**, **डेटा सुविधा** और **फ्री मैसेजिंग** का लाभ भी दिया जा रहा है। पहले इस ऑफर की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2025 तय की गई थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 5 जनवरी 2026 कर दिया गया है।
BSNL का यह कदम निजी टेलीकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर देने और नए ग्राहकों को आकर्षित करने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।

