WEATHER :अगले 4 दिनों में 1–3 डिग्री लुढ़केगा पारा, छत्तीसगढ़ में शीतलहर का अलर्ट
नारायणपुर, 18 दिसंबर 2025 – नारायणपुर थाना क्षेत्र के अटल चौक के पास सुबह तेज रफ्तार बस और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोग और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन घटना के बाद अफरातफरी का माहौल कायम रहा।
समता न्याय और सत्य के संत गुरुघासी दास जी की जयंती आज
मिली जानकारी के अनुसार, जशपुर से अंबिकापुर की ओर जा रही यात्रियों से भरी बस सड़क किनारे सवारियों को उतारने‑चढ़ाने के सिलसिले में अटल चौक के पास सड़क किनारे रुकी थी। उसी समय एक बाइक, जिस पर दो युवक सवार थे, बहुत तेज रफ्तार से पास से गुजर रही थी। बस और बाइक के बीच टक्कर इतनी तीव्र थी कि बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग और पुलिस कर्मी घटना स्थल पर पहुंच गए और घायल युवकों को इलाज के लिए ले जाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल दोनों युवक केर्सई निवासी हैं और वे सेंट्रीमुण्डा के महुआटोली गांव के रिश्तेदारों के यहां बुधवार सुबह गए थे। दिन भर के मेहमान कार्यक्रम के बाद वे अपने घर केर्सई लौट रहे थे। इसी दौरान वे अटल चौक पहुंचे और तेज रफ्तार बस से टकरा गए। टक्कर के बाद सड़क किनारे अफरातफरी और भीड़ बढ़ गई।
घटना स्थल से तुरंत आगे की जांच और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है। स्थानीय पुलिस के अधिकारी और स्वास्थ्य कर्मी जल्द ही घायल युवकों की स्थिति के बारे में अपडेट देने की बात कह रहे हैं।
UPI पिन की छुट्टी! अब चेहरे या अंगूठे से होगा पेमेंट, Amazon Pay लेकर आया बायोमेट्रिक UPI फीचर

