जशपुरनगर 10 नवम्बर 2025/ सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य में 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत सभी श्रेणी के मोटर वाहनों पर एच.एस.आर.पी. (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) लगवाना अनिवार्य किया गया है। इस निर्देश के अनुपालन एवं वाहन सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा जशपुर जिले के विभिन्न विकासखण्डों में एच.एस.आर.पी. नंबर प्लेट लगवाने के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि इन शिविरों का आयोजन 13 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2025 तक विभिन्न स्थलों पर किया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 13 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2025 तक जनपद पंचायत भवन कुनकुरी, 17 नवम्बर से 19 दिसम्बर 2025 तक जनपद पंचायत भवन कांसाबेल, 20 नवम्बर से 22 दिसम्बर 2025 तक जनपद पंचायत भवन पत्थलगांव, 24 नवम्बर से 26 दिसम्बर 2025 तक नगर पंचायत भवन कोतबा, 27 नवम्बर से 29 दिसम्बर 2025 तक जनपद पंचायत भवन फरसाबहार, 01 से 03 दिसम्बर 2025 तक जनपद पंचायत भवन मनोरा, 04 से 06 दिसम्बर 2025 तक जनपद पंचायत भवन सन्ना तथा 08 से 10 दिसम्बर 2025 तक जनपद पंचायत भवन बगीचा में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
एच.एस.आर.पी. लगवाने से वाहनों की पहचान अधिक सुरक्षित, सटीक और मानकीकृत हो जाती है। यह प्लेट छेड़छाड़-रोधी होती है, जिससे वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण संभव है। साथ ही परिवहन विभाग के डेटाबेस में वाहन की अद्यतन जानकारी स्वतः दर्ज होती है, जिससे पंजीयन प्रक्रिया अधिक पारदर्शी बनती है। जिला प्रशासन ने वाहन स्वामियों से अपील की है कि जिनके वाहन में एचएसआरपी नंबर प्लेट नहीं लगा है वे निर्धारित तिथि एवं स्थान पर अपने वाहनों में अनिवार्य रूप से हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाएं तथा शासन के निर्देशों का पालन कर वाहन सुरक्षा में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

