देश के करोड़ों विद्यार्थियों के लिए केंद्र सरकार ने बड़ी सौगात दी है। अब छात्र-छात्राएं अपनी अपार आईडी (Automated Permanent Academic Account Registry ID) दिखाकर हवाई टिकट पर विशेष छूट पा सकेंगे। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों की यात्रा को अधिक सुलभ, किफायती और सुविधाजनक बनाना है।
31 करोड़ से अधिक विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ
देशभर में अब तक 31.56 करोड़ विद्यार्थियों को अपार आईडी जारी की जा चुकी है। यह आईडी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020) के तहत शिक्षा मंत्रालय द्वारा शुरू की गई “एक राष्ट्र-एक विद्यार्थी” योजना का महत्वपूर्ण हिस्सा है।इस योजना में स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा और कौशल विकास संस्थानों के विद्यार्थी शामिल हैं।
एयर इंडिया देगी विशेष रियायतें
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, विद्यार्थी अपनी अपार आईडी का उपयोग एयर इंडिया द्वारा दी जाने वाली विशेष छूट योजनाओं के तहत कर सकेंगे। मंत्रालय ने कहा कि यह पहल विद्यार्थियों की सहमति आधारित डिजिटल पहचान के उपयोग को बढ़ावा देगी और उन्हें देशभर में यात्रा करने में सुविधा देगी।
क्या है अपार आईडी
अपार आईडी विद्यार्थियों को दी जाने वाली 12 अंकों की यूनिक डिजिटल पहचान संख्या है, जो उनके पूरे शैक्षणिक सफर का स्थायी रिकॉर्ड रखती है।
यह आईडी छात्रों के मार्कशीट, प्रमाणपत्र, छात्रवृत्ति, कोर्स विवरण और अन्य उपलब्धियों को डिजिटल रूप में सुरक्षित रखती है।यह प्रणाली डिजिलॉकर से जुड़ी होती है, जिससे विद्यार्थी किसी भी समय अपने दस्तावेज़ ऑनलाइन देख और साझा कर सकते हैं।
शिक्षा से लेकर यात्रा तक, एक डिजिटल पहचान
अपार आईडी के माध्यम से विद्यार्थी अब न केवल शैक्षणिक दस्तावेज़ों को डिजिटल रूप में संभाल सकेंगे, बल्कि इसे पहचान प्रमाण के रूप में उपयोग करते हुए यात्रा संबंधी लाभ भी ले सकेंगे।
यह प्रणाली छात्रों को एकीकृत शैक्षणिक पहचान प्रदान करती है, जिससे उनका डेटा सुरक्षित रहते हुए शिक्षा और रोजगार दोनों क्षेत्रों में मददगार साबित होगा।
भविष्य की दिशा
केंद्र सरकार का मानना है कि यह पहल डिजिटल इंडिया मिशन को सशक्त बनाएगी और विद्यार्थियों के लिए एजुकेशन-टू-एम्प्लॉयमेंट कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगी।अगले चरण में इस आईडी के जरिए विद्यार्थियों को रेल टिकट, स्कॉलरशिप, ऑनलाइन कोर्स, और एजुकेशन लोन की प्रक्रिया में भी सुविधा देने की योजना है।

