कोरबा: जिले के कटघोरा वनमंडल के पसान क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां 45 साल के धन सिंह गोंड़ की मौत जंगली हाथी के हमले में हो गई। रविवार दोपहर करीब ढाई बजे धन सिंह अपने खेत से जलाऊ लकड़ी लेकर घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में उनका सामना अचानक एक लोनर (अकेले घूमने वाले) हाथी से हो गया। धन सिंह ने भागकर बचने की कोशिश की, लेकिन हाथी ने उन्हें सूंड से पकड़कर जमीन पर पटक दिया। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
Chhattisgarh : गहरे कुएं में गिरा हाथी, वन विभाग की टीम ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी को जंगल की ओर खदेड़ दिया। पसान रेंजर मनीष सिंह ने बताया कि आसपास के ग्रामीणों को भी सतर्क रहने और हाथी से दूर रहने की सलाह दी गई है। वन विभाग ने नियमों के अनुसार पीड़ित परिवार को 25,000 रुपये की तत्काल सहायता राशि दी है। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

