सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन एवं इंडियन अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स (IACC) की गवर्निंग काउंसिल के सदस्य श्री प्रदीप जी ने माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी से शिष्टाचार भेंट की।
इस महत्वपूर्ण बैठक के दौरान, श्री प्रदीप जी ने सितंबर माह में प्रस्तावित इंडो-US इकोनॉमिक समिट के लिए औपचारिक निमंत्रण प्रस्तुत किया, जो IACC के तत्वावधान में आयोजित की जाएगी। साथ ही उन्होंने भारत के वर्तमान औद्योगिक परिदृश्य पर अपने बहुमूल्य विचार साझा किए तथा भविष्य में सहयोग के संभावित अवसरों पर भी विस्तार से चर्चा की।
सुपीरियर ग्रुप सतत औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने और भारत-अमेरिका के आर्थिक सहयोग को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि एक समृद्ध भविष्य की नींव रखी जा सके।
सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन श्री प्रदीप अग्रवाल ने भारत सरकार के माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह से सौजन्य भेंट की। इस दौरान उन्होंने ग्रुप की विभिन्न औद्योगिक इकाइयों, सामाजिक उत्तरदायित्वों एवं राष्ट्र निर्माण में दिए जा रहे योगदान से अवगत कराया।
श्री अग्रवाल ने रक्षा मंत्री को ग्रुप द्वारा पर्यावरण संरक्षण, जनहित में संचालित योजनाओं तथा विभिन्न सरकारी पहलों में सहयोग की विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने ग्रुप की भावी परियोजनाओं, नई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना एवं हाल ही में पूर्ण हुए निवेश कार्यों की भी जानकारी साझा की।
माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने सुपीरियर ग्रुप की पहल की सराहना करते हुए कहा कि अत्याधुनिक तकनीकों, दक्ष नेतृत्व, योग्य अधिकारियों एवं श्रमिकों की टीम के साथ ग्रुप जिस प्रकार कार्य कर रहा है, वह निश्चित रूप से भारत के औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन में एक उल्लेखनीय भूमिका निभा रहा है।
उन्होंने चेयरमैन श्री प्रदीप अग्रवाल एवं वाइस चेयरमैन श्री विशाल अग्रवाल के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि कुशल नेतृत्व ही विकास की नई दिशाएं तय करता है, और सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज इसके उत्कृष्ट उदाहरण के रूप में उभर रहा है।
इस अवसर पर सुपीरियर ग्रुप के सीएचआरओ एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स प्रमुख डॉ. सुनील कुमार मिश्रा भी उपस्थित रहे, जिन्होंने माननीय रक्षा मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।