रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवंबर–दिसंबर 2025 सत्र के तहत सोमवार 15 दिसंबर 2025 को सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी। विधानसभा सचिवालय ने इस दिन की दैनिक कार्यसूची जारी कर दी है, जिसमें प्रश्नोत्तर से लेकर ध्यानाकर्षण, याचिकाओं की प्रस्तुति और वित्तीय वर्ष 2025–2026 के प्रथम अनुपूरक बजट तक महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं।
कार्यवाही की शुरुआत लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष शिवराज पाटिल के निधन पर शोक उल्लेख से होगी। इसके बाद प्रश्नोत्तर काल में सदस्यों द्वारा सूचीबद्ध प्रश्न पूछे जाएंगे और सरकार की ओर से उनके उत्तर दिए जाएंगे।
सदन में विभिन्न आयोगों, विभागों और संस्थाओं के वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखे जाएंगे। इनमें छत्तीसगढ़ लोक आयोग, पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन, अनुसूचित जाति आयोग, पिछड़ा वर्ग आयोग, निजी विश्वविद्यालय नियामक आयोग सहित कई शैक्षणिक और सहकारी संस्थाओं के प्रतिवेदन शामिल हैं।
नियम 138 के तहत ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी सदन में आएंगे। बस्तर संभाग में भू-माफियाओं द्वारा आदिवासियों की जमीन खरीदी-बिक्री के मामलों और राज्य में हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों व निजी अस्पतालों द्वारा क्लेम सेटलमेंट व कैशलेस सुविधा में कथित अनियमितताओं का मुद्दा उठाया जाएगा।
इसके अलावा कुछ विधायकों द्वारा सत्र के दौरान अनुपस्थिति की अनुमति का प्रस्ताव भी सदन में रखा जाएगा। समितियों के प्रतिवेदन प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनमें सरकारी उपक्रमों और याचिका समिति के प्रतिवेदन शामिल हैं।
याचिकाओं की प्रस्तुति के दौरान विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से जुड़े विकास कार्यों जैसे पुल, सड़क, सिंचाई योजना, विद्यालय भवन, स्वास्थ्य केंद्र और महाविद्यालय खोलने से संबंधित मांगें सदन के पटल पर रखी जाएंगी।
दिन के अहम एजेंडे में वित्तीय वर्ष 2025–2026 के प्रथम अनुपूरक अनुमान का उपस्थापन भी शामिल है, जिसे वित्त मंत्री ओ पी चौधरी सदन में प्रस्तुत करेंगे। साथ ही स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज लेखा समिति के लिए एक सदस्य के निर्वाचन का प्रस्ताव भी रखा जाएगा।
कुल मिलाकर, 15 दिसंबर को विधानसभा में विकास, वित्त, प्रशासनिक जवाबदेही और जनहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने के आसार हैं।

