रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में संगठनात्मक बदलाव की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। पार्टी जल्द ही जिला अध्यक्षों की नई सूची जारी करने वाली है। यह कदम कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत उठाया जा रहा है, जिसके माध्यम से पार्टी अपने ढांचे को और मजबूत बनाने की दिशा में काम कर रही है।
धान की फसल पर ‘मोंथा’ का कहर: किसानों की मेहनत पर फिरेगा पानी , 8 जिलों में यलो अलर्ट जारी
सूत्रों के अनुसार, राज्य के 11 जिलों के अध्यक्षों में से पांच को दोबारा मौका मिल सकता है, जबकि बाकी जिलों में नए चेहरों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस ने अपनी विस्तृत रिपोर्ट अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (AICC) को भेज दी है, जिसमें संगठन की वर्तमान स्थिति और उभरते नेताओं की संभावनाओं का उल्लेख किया गया है।
पुलिस अफसर की निर्मम हत्या से हड़कंप, पुलिसकर्मियों की सुरक्षा पर उठे सवाल
पार्टी के पर्यवेक्षकों ने भी अलग से अपनी समीक्षा रिपोर्ट एआईसीसी को सौंपी है, जिसमें नए नेतृत्व को लेकर सुझाव शामिल हैं। माना जा रहा है कि नई नियुक्तियों के साथ पार्टी संगठन को जमीनी स्तर पर अधिक सशक्त बनाने की रणनीति पर काम करेगी।
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, नई सूची नवंबर के पहले सप्ताह में जारी की जा सकती है। संगठन में लंबे समय से हो रहे इस बदलाव का इंतजार अब लगभग खत्म माना जा रहा है। नई नियुक्तियों के बाद जिला स्तर पर कांग्रेस की गतिविधियां और तेज होने की उम्मीद है।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : पीएम मोदी, अमित शाह, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव आज करेंगे जनसभाएं

