डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र अभियान 4.0 हुआ लागू — अब पेंशनर घर बैठे कर सकेंगे सत्यापन
धान खरीदी सत्र 2025-26 के लिए किसानों के एग्रीस्टेक पोर्टल पर पंजीयन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। इस वर्ष समर्थन मूल्य पर धान बेचने के इच्छुक किसानों के लिए पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य किया गया है। बिना पंजीयन वाले किसान समितियों में अपना धान नहीं बेच पाएंगे।
अब कलेक्टर का सख्त आदेश: जिले के सभी सरकारी कर्मचारी बिना हेलमेट नहीं चला पाएंगे बाइक
पिछले कई महीनों से समितियों और च्वाइस सेंटरों के माध्यम से किसानों का पंजीयन कार्य चल रहा है। विभाग के अनुसार, अब तक अधिकांश किसानों ने पंजीयन करा लिया है, जबकि कुछ किसानों के आवेदन भूमि से संबंधित तकनीकी कारणों — जैसे सह-खातेदार, शासकीय पट्टा या नाबालिग खातेदार की स्थिति — के चलते लंबित थे। इन समस्याओं का समाधान कर दिया गया है और अब वे किसान भी अपना पंजीयन पूर्ण कर सकते हैं।
कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार न करें और शीघ्र अपने निकटतम सेवा सहकारी समिति या च्वाइस सेंटर जाकर पंजीयन कराएं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि जो किसान 31 अक्टूबर तक पंजीयन नहीं कराएंगे, वे समर्थन मूल्य योजना के अंतर्गत अपना धान बेचने से वंचित रह जाएंगे।
नक्सलियों का बड़ा आत्मसमर्पण: 51 नक्सली हुए सरेंडर, 66 लाख का इनाम था घोषित
अधिकारियों ने बताया कि किसी भी प्रकार की तकनीकी या दस्तावेज संबंधी समस्या आने पर किसान अपने नजदीकी समिति कार्यालय से संपर्क कर समाधान पा सकते हैं। सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी पात्र किसान पंजीयन से वंचित न रहे और सभी को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ समय पर मिल सके।

