रायपुर। केंद्र सरकार ने राज्यों को कर हस्तांतरण की राशि जारी कर दी है। इस बार छत्तीसगढ़ को 3,462 करोड़ रुपये का आवंटन मिला है। सबसे अधिक 10,219 करोड़ रुपये बिहार को, जबकि सबसे कम 392 करोड़ रुपये गोवा को दिए गए हैं। वहीं मध्य प्रदेश को 7,976 करोड़ रुपये का हस्तांतरण किया गया है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस आवंटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया। उन्होंने कहा कि कर हस्तांतरण के अंतर्गत मिली यह राशि राज्य के वित्तीय संसाधनों को मजबूत करेगी, विकास परियोजनाओं को गति देगी और जनकल्याणकारी योजनाओं को सशक्त बनाएगी। सीएम साय ने इसे “मोदी सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ की जनता के लिए उपहार” बताया और कहा कि डबल इंजन की सरकार निरंतर प्रगति और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।
केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने जो वादा किया था उसे निभाया है। पहले जीएसटी घटाया गया और अब जीएसटी की राशि भी राज्यों को लौटाई गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में भ्रष्टाचार हुआ, जबकि वर्तमान सरकार विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रही है।
राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अग्रिम कर अंशदान के रूप में कुल 1,01,603 करोड़ रुपये राज्यों को जारी किए हैं। इसमें से छत्तीसगढ़ को 3,462 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे। चौधरी ने कहा कि यह सहयोग राज्य में विकास की गति को और तेज करेगा और पर्व-त्योहार के इस समय में नई आशा और समृद्धि का संदेश देगा।

