रायपुर, 11 नवम्बर 2025/ छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर अपनी प्रगतिशील सोच और पारदर्शी शासन के दम पर देशभर में मिसाल कायम की है। भारत सरकार के उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (DPIIT) द्वारा आयोजित ‘उद्योग संगम’ में राज्य को बिज़नेस रिफॉर्म एक्शन प्लान (BRAP) की चारों प्रमुख श्रेणियों में ‘टॉप अचीवर’ घोषित किया गया।
कभी BRAP रैंकिंग में पिछड़ने वाला छत्तीसगढ़ आज गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु जैसे औद्योगिक दिग्गजों के साथ खड़ा है। सुशासन, उद्योग-अनुकूल नीतियों और निवेशकों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण के कारण राज्य ने खुद को सुधार और विकास का नया मॉडल बना दिया है।
छत्तीसगढ़ ने अब तक BRAP के तहत 434 सुधार लागू किए हैं, जो Ease of Doing Business और Ease of Living दोनों को मजबूत बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम हैं।
सबसे बड़ी पहल रही ‘जन विश्वास अधिनियम’, जिसके अंतर्गत राज्य ने छोटे कारोबारी अपराधों को डीक्रिमिनलाइज किया है। इस कदम से सरकार और उद्योग जगत के बीच भरोसे का माहौल बना है तथा कारोबारियों को अनावश्यक दंडात्मक प्रक्रियाओं से राहत मिली है।
इसके साथ ही छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य बना जिसने भूमि अभिलेखों के स्वचालित म्यूटेशन की प्रक्रिया शुरू की है। अब जमीन पंजीयन के साथ ही स्वामित्व का हस्तांतरण स्वतः हो जाता है, जिससे लोगों को कार्यालयों के चक्कर लगाने से मुक्ति मिली है और पारदर्शिता बढ़ी है।
राज्य सरकार ने और भी कई ऐतिहासिक सुधार किए हैं —
- दुकानों व प्रतिष्ठानों को 24×7 संचालन की अनुमति
- फ्लैटेड इंडस्ट्री के लिए FAR में वृद्धि
- भूमि उपयोगिता बढ़ाने हेतु सेटबैक में कमी
- फैक्ट्री लाइसेंस की वैधता 10 से बढ़ाकर 15 वर्ष तथा ऑटो-रिन्यूअल की सुविधा
इन कदमों ने मिलकर छत्तीसगढ़ को उद्योगों के लिए भरोसेमंद, स्थिर और पारदर्शी राज्य के रूप में स्थापित किया है।
इन उपलब्धियों के लिए केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने छत्तीसगढ़ के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन और निवेश आयुक्त ऋतु सेन (IAS) को सम्मानित किया। यह सम्मान राज्य के प्रशासनिक दक्षता और उद्योग संवर्धन में उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रमाण है।
पिछले दस महीनों में छत्तीसगढ़ को ₹7.5 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जो यह दर्शाता है कि निवेशक राज्य की नीतियों, पारदर्शिता और तेज़ निर्णय प्रणाली पर गहरा भरोसा करते हैं।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा —“छत्तीसगढ़ का ‘टॉप अचीवर’ बनना पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में छत्तीसगढ़ ने उद्योग, सुशासन और पारदर्शिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। छत्तीसगढ़ ने निचले पायदान से उठकर देश के अग्रणी औद्योगिक राज्यों की पंक्ति में स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि सरकार की प्रतिबद्धता, प्रशासन की मेहनत और निवेशकों के भरोसे का परिणाम है। छत्तीसगढ़ अब Ease of Doing Business से आगे बढ़कर Ease of Living का भी प्रतीक बन चुका है — जहाँ सुधार, विश्वास और विकास एक साथ आगे बढ़ रहे हैं।”
छत्तीसगढ़ की यह सफलता न केवल एक औद्योगिक उपलब्धि है, बल्कि यह उस नए युग की शुरुआत भी है जहाँ राज्य विकास, अवसर और आत्मनिर्भरता की नई दिशा तय कर रहा है।

