भारत में किडनी स्टोन और Chronic Kidney Disease की समस्या तेजी से बढ़ी, ये 7 सरल टिप्स अपनाकर बचाएं अपनी किडनी को स्टोन

रायपुर
राष्ट्रीय एकता दिवस (31 अक्टूबर) के अवसर पर गुजरात के एकता नगर (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर) में आयोजित होने वाली एकता परेड-2025 में इस बार छत्तीसगढ़ की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र बनेगी। भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा घोषित सूची में जिन चुनिंदा राज्यों और संगठनों की झांकियों को परेड में शामिल किया गया है, उसमें छत्तीसगढ़ का भी गौरवपूर्ण चयन हुआ है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए जनसम्पर्क विभाग की पूरी टीम को बधाई दी और इसे राज्य की सांस्कृतिक विविधता, लोक परंपरा और एकता के प्रतीक के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिलने का प्रमाण बताया।

खाद्य विभाग की सख्ती: 32 लाख राशन कार्डधारकों की सेवा बंद, KYC के बाद ही पुनः सक्रिय होंगे कार्ड

बस्तर की बदलती छवि होगी केंद्र में

इस वर्ष छत्तीसगढ़ की झांकी का मुख्य विषय “बस्तर की बदलती पहचान और विकास यात्रा” पर आधारित होगा।
झांकी में बस्तर की जनजातीय सांस्कृतिक विरासत, जैसे: पारंपरिक लोकनृत्य,वेशभूषा,ढोकरा कला,आदिवासी चित्रकला,को आधुनिक विकास की दिशा में बस्तर की यात्रा के साथ संयोजन कर प्रस्तुत किया जाएगा।झांकी का केंद्रीय संदेश होगा:“बस्तर अब बदलाव की राह पर है — संघर्ष से विकास की ओर, भय से विश्वास की ओर।”

ऑफलाइन e₹ लॉन्च: बिना इंटरनेट अब डिजिटल करेंसी से करें पेमेंट, जानिए कैसे काम करेगा RBI का नया ई-रुपया

शांति, समृद्धि और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता बस्तर

राज्य सरकार की पुनर्वास और विकासोन्मुख नीतियों के चलते नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अब स्थायी परिवर्तन की बयार बह रही है।
बस्तर अब: शिक्षा,स्वास्थ्य,उद्योग और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है।
इस झांकी के माध्यम से दिखाया जाएगा कि जिस धरती ने संघर्ष और उपेक्षा के दिन देखे, आज वहीं से शांति, समृद्धि और विश्वास की नई कहानी लिखी जा रही है।

छत्तीसगढ़ में गुलाबी ठंड की दस्तक: सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर समेत कई जिलों में बदला मौसम का मिजाज

राष्ट्रीय मंच पर छत्तीसगढ़ की दमदार प्रस्तुति

एकता परेड-2025 में छत्तीसगढ़ के साथ जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, मणिपुर, उत्तराखंड, पुडुचेरी, अंडमान-निकोबार, एनडीआरएफ और एनएसजी जैसी इकाइयों की झांकियां भी शामिल होंगी।
इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह स्वयं उपस्थित रहेंगे और सभी झांकियों का अवलोकन करेंगे।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि: “छत्तीसगढ़ की झांकी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को और अधिक सशक्त बनाएगी। यह झांकी न केवल बस्तर की सांस्कृतिक आत्मा को, बल्कि राज्य की एकता और विकास यात्रा को राष्ट्रीय मंच पर उजागर करेगी।”

जलती बस में 35 तक लोगों की मौत की आशंका, पूरा परिवार खत्म, पीएम मोदी ने जताया दुख और मुआवजे का एलान

एक भारत, श्रेष्ठ भारत की प्रेरक मिसाल बनेगा बस्तर

इस भव्य आयोजन का उद्देश्य भारत की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक विविधता को एक मंच पर प्रस्तुत करना है।
छत्तीसगढ़ की झांकी इस दृष्टि से ‘विविधता में एकता’ की जीवंत मिसाल बनेगी — जहां एक ओर बस्तर की मिट्टी से जुड़ी पहचान को उकेरा जाएगा, वहीं दूसरी ओर आधुनिक विकास की उड़ान भी दिखाई देगी।

 

Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version