रायपुर 4 जनवरी 2026
संत जोसफ महा गिरजाघर कैथोलिक चर्च बैनर बाजार रायपुर में ख्रीस्त जयंती जुबली समापन समारोह श्रद्धा उल्लास और भक्ति भाव के साथ सम्पन्न हुआ। प्रभु येशु मसीह के जन्म उत्सव के 2025 वर्ष पूर्ण होने पर विश्व स्तर पर घोषित जुबली जयंती वर्ष के अंतर्गत यह समापन समारोह आयोजित किया
गया।

कैथोलिक ईसाई समुदाय के परम श्रद्धेय पोप संत फ्रांसिस जी के आह्वान पर वर्ष 2024 से 2025 तक पूरे विश्व में विभिन्न धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के आर्च बिशप परम श्रद्धेय रेव्ह डा विक्टर हेनरी ठाकुर जी के मार्गदर्शन में राज्य के सभी डायसीस एवं पल्ली स्तर पर वर्ष भर आयोजन किए गए।
प्रशासनिक कार्य एवं मीडिया प्रभारी गुरविंदर सिंह चडडा ने बताया छत्तीसगढ़ में कक्षा 10वीं–12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी, 15 से 29 जनवरी 2026 तक होंगे पेपर
कि ख्रीस्त जयंती जुबली समापन समारोह 2026 का आयोजन संत जोसफ महा गिरजाघर बैनर बाजार रायपुर में पल्ली पुरोहित रेव्ह फादर डा जांन सेवियर एवं सहायक पल्ली पुरोहित रेव्ह फादर ऐरोन मरिया के मुख्य याजकत्व में पवित्र मिस्सा बलिदान पूजा विधि के साथ सम्पन्न हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि माननीय श्री सुनील सोनी विधायक दक्षिण विधानसभा क्षेत्र रायपुर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेव्ह फादर डा जांन सेवियर पल्ली पुरोहित संत जोसफ महा गिरजाघर ने की। विशेष अतिथि के रूप में माननीय श्री संतोष सिमा साहु पार्षद एवं अध्यक्ष जल विभाग नगर पालिक निगम तथा माननीय श्री प्रमोद कुमार साहू पार्षद शहीद बिग्रेडियर उस्मान वार्ड उपस्थित रहे।
लंगूर की आवाज निकाली तो मिलेगी नौकरी, बेरोजगारों के लिए निकली अनोखी भर्ती
इस अवसर पर बच्चों युवा संघ एवं महिला मंडल द्वारा प्रभु येशु के जन्म पर आधारित नाटक प्रस्तुति भजन गायन और नृत्य गीतों की सुंदर प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। स्वागत सत्कार पल्ली परिषद सचिव सिल्वेस्टर एक्का प्रशासनिक कार्य एवं मीडिया प्रभारी गुरविंदर सिंह चडडा युवा समाजसेवी ऐनी पीटर महिला मंडल अध्यक्ष ललिता लकड़ा युवा संघ अध्यक्ष नम्रता मिंज तथा कब्रिस्तान समिति सचिव निकोलस सिंह द्वारा किया गया।
जुबली समापन समारोह को माननीय श्री सुनील सोनी माननीय श्री संतोष सिमा साहु माननीय श्री प्रमोद कुमार साहू रेव्ह फादर डा जांन सेवियर सिल्वेस्टर एक्का एवं गुरविंदर सिंह चडडा ने संबोधित किया। समारोह का संचालन श्री निकोलस सिंह बहन डा मधुमिता कुजुर ने किया जबकि अंत में आभार प्रदर्शन प्रशासनिक कार्य एवं मीडिया प्रभारी गुरविंदर सिंह चडडा द्वारा किया गया।
इस धार्मिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में विधायक पार्षदगण विभिन्न पल्ली पुरोहितगण सामाजिक कार्यकर्ता एवं सैकड़ों विश्वासी परिवारों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। ख्रीस्त जयंती जुबली समापन समारोह ने समाज में प्रेम शांति और भाईचारे का संदेश दिया।

