नया रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी विद्यालयों में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छता ही सेवा (SHS) अभियान मनाने के निर्देश दिए हैं। यह अभियान भारत सरकार की पहल पर आयोजित होगा और महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत दिवस (SBD) को श्रद्धांजलि स्वरूप संपन्न किया जाएगा।


इस वर्ष अभियान का थीम “स्वच्छोत्सव” रखा गया है। इसके तहत शालाओं व समुदायों में बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
अभियान के प्रमुख बिंदु
- गंदे स्थलों की पहचान कर उनकी सफाई
- सार्वजनिक स्थानों और संस्थानों की साफ-सफाई
- सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य जांच एवं कल्याण योजनाओं से जोड़ना
- पर्यावरण अनुकूल व शून्य कचरा उत्सव का आयोजन
- RRR (Reduce, Reuse, Recycle) केंद्रों के प्रति जागरूकता
शालाओं में आयोजित होने वाली प्रमुख गतिविधियाँ
- विद्यार्थियों व शिक्षकों द्वारा स्वच्छता शपथ
- विद्यालय व छात्रावास में साफ-सफाई
- निबंध, कविता, चित्रकला, वाद-विवाद, नारा लेखन, क्विज़ प्रतियोगिताएं
- विद्यालय प्रवेश द्वार पर सेल्फी प्वाइंट
- मानव श्रृंखला बनाकर समुदाय में संदेश देना
- नुक्कड़ नाटक व प्रभात फेरी
- पौधारोपण एवं स्वच्छता आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम
- स्वच्छता कक्षाएं व कार्यशालाएं
- सफाई मित्रों व उनके आश्रितों के लिए स्वास्थ्य शिविर
- “विकसित भारत” थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता
समयबद्ध कार्यक्रम
- 17 से 22 सितम्बर: विद्यालय व छात्रावासों में सफाई अभियान व पौधारोपण
- 23 से 25 सितम्बर: सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं
- 25 सितम्बर: “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” श्रमदान
- 26 सितम्बर से 2 अक्टूबर: चित्रकला, वाद्यवाद आदि कार्यक्रम
अभियान की सभी गतिविधियों का फोटोग्राफ व दस्तावेजीकरण कर विभागीय पोर्टल और रजत जयंती पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा। इसके लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे और गूगल ट्रैकर पर प्रतिदिन अपरान्ह 4 बजे तक रिपोर्ट अपडेट करनी होगी।