शिक्षकों के लिए बड़ी खबर: अब ई-अटेंडेंस से ही मिलेगा वेतन, स्कूल में पूरा समय देना होगा अनिवार्य
जशपुर
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का 28 और 29 दिसंबर 2025 को जशपुर जिले का विस्तृत दौरा कार्यक्रम जारी किया गया है। इस दो दिवसीय प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री जनसेवा, सामाजिक, धार्मिक और विकासात्मक कार्यक्रमों में शामिल होंगे तथा कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
जशपुर में खेती खतरे में: मिट्टी से खत्म हो रहा नाइट्रोजन और फास्फोरस
28 दिसंबर को रहेगा सघन कार्यक्रम
मुख्यमंत्री का दिन की शुरुआत रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास से प्रस्थान के साथ होगी। जशपुर पहुंचने के बाद वे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड से नवागढ़ जाएंगे। नवागढ़ में धार्मिक स्थलों पर दर्शन, परम पूज्य बाबा गुरुजी महाराज के उर्सी समारोह में सहभागिता तथा स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने का कार्यक्रम निर्धारित है।
छत्तीसगढ़ में जल्द खुलेंगे 9 जिला साइबर थाने, जनवरी से शुरू होने की तैयारी, रेंज थानों का घटेगा बोझ
इसके पश्चात मुख्यमंत्री फरसाबहार क्षेत्र पहुंचेंगे, जहां ग्राम परसातोली कब्रिस्तान में आयोजित सरगुजा संभागीय पेंशन सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरसाबहार में पोषण पुनर्वास केंद्र का उद्घाटन करेंगे। दिन के अंत में वे निजी निवास बगिया पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।
सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 2026 में 107 दिन रहेगा अवकाश
29 दिसंबर को आदिवासी और सामाजिक कार्यक्रमों पर रहेगा फोकस
दूसरे दिन मुख्यमंत्री बगिया से प्रस्थान कर सामरबार क्षेत्र पहुंचेंगे। यहां ग्राम सामरबार, दोंकड़ा और डुगुरडांड क्षेत्रों में विभिन्न सामाजिक और आदिवासी कल्याण से जुड़े कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे।
छत्तीसगढ़ में तीन दिन ठप रहेगा सरकारी कामकाज, 4.5 लाख कर्मचारी 29 से 31 दिसंबर तक हड़ताल पर
दोंकड़ा में सामुदायिक भवन भूमिपूजन कार्यक्रम तथा डुगुरडांड में वासीव उत्सव 2025 में मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह आयोजन अखिल भारतीय आदिवासी सेवा विकास समिति द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें आदिवासी संस्कृति, परंपरा और विकास पर केंद्रित गतिविधियां होंगी।
कार्यक्रमों के समापन के बाद मुख्यमंत्री पुनः बगिया लौटेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे।
जशपुर को मिलेंगे विकास और संवाद के नए अवसर
मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर जिले में प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस प्रवास से जशपुर जिले को स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, आदिवासी उत्थान और जनसंवाद के क्षेत्र में नई गति मिलने की उम्मीद है।

