रायपुर, 11 नवम्बर 2025/
छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय बुधवार 12 नवम्बर 2025 को जशपुर जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे बगीचा, फरसाबहार और कुनकुरी क्षेत्रों में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री श्री साय प्रातः 11:30 बजे मुख्यमंत्री निवास, सिविल लाइन, रायपुर से कार द्वारा प्रस्थान करेंगे और 11:35 बजे पुलिस ग्राउंड हेलिपैड, रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होंगे।वे 12:50 बजे जशपुर जिले के बगीचा (तहसील-कांसाबेल) पहुंचेंगे, जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से सौजन्य भेंट करेंगे। इसके पश्चात 1:00 बजे बगीचा से हेलीकॉप्टर द्वारा फरसाबहार के ग्राम मुण्डाडीह के लिए रवाना होंगे।
मुख्यमंत्री श्री साय का ग्राम मुण्डाडीह में दोपहर 1:15 बजे से 2:15 बजे तक कार्यक्रम निर्धारित है, जिसमें वे ग्रामीणों से संवाद करेंगे और विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।
इसके बाद 2:20 बजे फरसाबहार से प्रस्थान कर 2:35 बजे कुनकुरी तहसील के ग्राम कंडोरा (यजन नगर गोकुल धाम) पहुंचेंगे, जहां वे महाकुल यादव समाज द्वारा आयोजित “गोकुल अष्टमी पूजन महोत्सव 2025” में शामिल होंगे।मुख्यमंत्री श्री साय 2:40 से 3:40 बजे तक गोकुल धाम, कंडोरा में आयोजित मुख्य समारोह में सहभागिता करेंगे।
इसके उपरांत 3:45 बजे वे कंडोरा से हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री का 5:00 बजे रायपुर पुलिस ग्राउंड हेलिपैड पहुंचना तथा 5:05 बजे मुख्यमंत्री निवास, सिविल लाइन रायपुर आगमन और आरक्षित समय निर्धारित है।

