छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के पशुपतिपुर कन्या आश्रम की अधीक्षिका पर आरोप है कि उन्होंने नियम विरुद्ध अपने पति को हॉस्टल परिसर में ठहराया। ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला तूल पकड़ते ही विभाग हरकत में आया और तत्काल प्रभाव से अधीक्षिका सुमित्रा सिंह को कार्यभार से मुक्त कर दिया गया। अब उनकी जगह सहायक शिक्षिका प्रीति सिंह को नई अधीक्षिका की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नियम तोड़ने का आरोप, वीडियो वायरल
बलरामपुर के पशुपतिपुर कन्या आश्रम की अधीक्षिका सुमित्रा सिंह पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने अपने पति को आश्रम परिसर में लंबे समय तक रहने दिया, जो पूरी तरह नियमों के खिलाफ है। जब यह मामला सामने आया तो ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना में लापरवाही, पंचायत सचिव सस्पेंड
इस वीडियो ने तेजी से सुर्खियां बटोरीं और विभाग के उच्चाधिकारियों तक मामला पहुंच गया। विभाग ने जांच में देरी नहीं की और अधीक्षिका सुमित्रा सिंह को उनके मूल पद प्रधान पाठक, प्राथमिक कन्या आश्रम शाला पशुपतिपुर में लौटा दिया। साथ ही उन्हें हॉस्टल अधीक्षिका के पद से हटा दिया गया। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।
