छत्तीसगढ़ ने दो सालों में राष्ट्रीय स्तर पर हासिल किए 30+ पुरस्कार, रचा इतिहास
रायपुर, 11 दिसंबर 2025।
केंद्रीय स्वास्थ्य योजनाओं में छत्तीसगढ़ की लगातार उपेक्षा का मुद्दा उठाते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने भाजपा सांसदों पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार प्रदेश के स्वास्थ्य क्षेत्र को नजरअंदाज कर रही है और भाजपा सांसद इस पर मौन हैं।
वर्मा ने कहा कि नया रायपुर अटल नगर में प्रस्तावित नए एम्स के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने 50 एकड़ भूमि मुफ्त में उपलब्ध कराई, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने अब तक निर्माण के लिए एक रुपये की भी राशि जारी नहीं की। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना की राशि रोकने, वैक्सीन, दवाओं और उपकरणों की समय पर सप्लाई न होने को भी गंभीर लापरवाही बताया।
उन्होंने याद दिलाया कि 6 दिसंबर 2023 को पीएम-ABHIM योजना के तहत राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण केंद्र का शिलान्यास किया गया था, लेकिन उसके बाद कोई प्रगति नहीं हुई। वर्मा के अनुसार, केंद्र सिर्फ घोषणा और शिलान्यास तक सीमित दिखाई देता है, जबकि जमीनी काम ठप पड़ा है।“मोदी और शाह के सामने भाजपा सांसदों की बोलती बंद है,” वर्मा ने कहा।
कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता एक ही काम का श्रेय दो-दो बार लेते हैं, लेकिन जनता तक कोई लाभ नहीं पहुंचता। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों से छत्तीसगढ़ में केंद्रीय क्षय नियंत्रण संस्थान को लेकर बड़े वादे किए जा रहे हैं, परंतु न तो पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मांडवीया और न ही जेपी नड्डा ने इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाया।“नाम पट्टिका और वृक्षारोपण कर भाजपा अपनी जिम्मेदारी पूरी मान लेती है,” उन्होंने तंज कसा।
Kia Seltos का नया अवतार, 25 हजार में बुक करें सेगमेंट की सबसे लंबी SUV
वर्मा ने दावा किया कि भाजपा की उदासीनता और कुप्रबंधन के कारण प्रदेश की कई केंद्रीय स्वास्थ्य योजनाएं दम तोड़ रही हैं। एम्स रायपुर में डॉक्टरों और विशेषज्ञों की भारी कमी है, नर्सिंग स्टाफ की संख्या अपर्याप्त है, जिसके चलते केंद्रीय कुष्ठ अस्पताल में दो महीनों से भर्ती बंद है। इसके अलावा फंड की कमी से मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम भी बाधित हो रहा है।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य व्यवस्था खतरे में है, लेकिन प्रदेश के भाजपा सांसद कुंभकर्णीय नींद में सोए हुए हैं और जनता की समस्याओं पर कोई आवाज नहीं उठा रहे।

