जशपुर। एक आईफोन खरीदने की चाहत कब लालच, साजिश और फिर करोड़ों की चोरी में बदल जाएगी, इसका अंदाजा शायद खुद आरोपी को भी नहीं था। जशपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केराडीह रैनीडांड में सामने आई यह घटना रिश्तों की विश्वसनीयता, आधुनिक लालच और अपराध की पूरी कहानी बयान करती है।
करीब छह महीने पहले दर्ज इस चोरी की गुत्थी को सुलझाते हुए जशपुर पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस के अनुसार इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड कोई बाहरी व्यक्ति नहीं, बल्कि घर की ही भतीजी निकली, जिसने अपने बॉयफ्रेंड और उसके साथियों के साथ मिलकर अपने ही बड़े पिताजी के घर को निशाना बनाया।
चोरी की यह कहानी अप्रैल 2025 में तब शुरू हुई, जब आरोपी युवती घर की साफ सफाई के बहाने कमरे में रखे सूटकेस तक पहुंची। पहली बार उसने सिर्फ आईफोन खरीदने के लिए दो लाख रुपये निकाले। घर में किसी को भनक तक नहीं लगी। यही चुप्पी उसके हौसले की सबसे बड़ी ताकत बन गई।
कुछ ही दिनों बाद आरोपी युवती दोबारा घर पहुंची और इस बार तीन लाख रुपये निकाल ले गई। यह रकम भी बॉयफ्रेंड और दोस्तों के साथ घूमने फिरने और मौज मस्ती में खर्च कर दी गई। जब लगातार चोरी के बावजूद घर में किसी को कुछ पता नहीं चला, तो लालच पूरी तरह हावी हो गया।
बीस मई को उसने आखिरी और सबसे बड़ी वारदात को अंजाम दिया। इस बार पूरी अटैची ही घर से बाहर निकाल ली गई। रास्ते में पहले से मौजूद बॉयफ्रेंड और उसके साथी सूटकेस लेकर जशपुर पहुंच गए। जब सूटकेस खोला गया, तो उसमें पंद्रह लाख रुपये नकद और भारी मात्रा में सोने के आभूषण मिले।
इसी चोरी की रकम से आरोपी युवती का जन्मदिन रायपुर में विला बुक कर धूमधाम से मनाया गया। पार्टियों में लाखों रुपये उड़ाए गए। इसके बाद सोने के बिस्किट बेचने के लिए आरोपी ओडिशा के राउरकेला पहुंचे। वहां से मिले पैसों का आपस में बंटवारा कर लिया गया। चोरी की रकम से लगभग 25 लाख रुपये की एक कार भी खरीदी गई।
इसी बीच एक और चौंकाने वाला मोड़ तब आया, जब आरोपी खुद ही चोरी का शिकार हो गए। जशपुर के किराए के मकान में छुपाकर रखे सूटकेस से बचा हुआ सोना किसी अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिया। इसी समय घर वालों को भी मूल चोरी की जानकारी मिल गई और मामला पुलिस तक पहुंचा।
रिपोर्ट दर्ज होते ही जशपुर पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर तंत्र के सहारे जांच शुरू की। पता चला कि आरोपी युवती और उसका बॉयफ्रेंड रांची के एक होटल में छिपे हुए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने दोनों को रांची से हिरासत में लेकर जशपुर लाया।
पूछताछ में अपराध स्वीकार करने के बाद दोनों को जेल भेजा गया। इसके बाद पुलिस ने एक एक कर अन्य साथियों को भी जशपुर और आसपास के क्षेत्रों से गिरफ्तार किया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का सोना, नकद राशि, मोबाइल फोन और कार बरामद की गई।
अब तक पुलिस कुल इक्यावन लाख बयासी हजार रुपये से अधिक कीमत का माल जब्त कर चुकी है। इस मामले में शामिल कुछ आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
इस पूरी कार्रवाई में नारायणपुर थाना और साइबर सेल की टीम की भूमिका अहम रही। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला केवल चोरी का नहीं, बल्कि आधुनिक जीवनशैली, लालच और रिश्तों में बढ़ती दरार का भी उदाहरण है।
जशपुर पुलिस का दावा है कि फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर पूरे नेटवर्क को बेनकाब किया जाएगा।

