छत्तीसगढ़ सरकार ने रायपुर जिले में नई तहसील बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह तहसील नवा रायपुर में बनाई जाएगी, जो जिले की छठवीं तहसील होगी. नई तहसील में 42 गांव शामिल होंगे. तहसील बनने के बाद इन गांवों के लोगों को काफी राहत मिलेगी. राजस्व, जमीन और प्रमाण पत्र से जुड़े किसी भी कार्य के लिए उन्हें रायपुर तहसील नहीं आना पड़ेगा. इससे ग्रामीणों की सुविधा बढ़ेगी और रायपुर तहसील कार्यालय में भी दबाव कम होगा. इससे तहसील में लंबित प्रकरणों की संख्या भी कम होगी.
तालाब में मिली अज्ञात लाश, नगर पालिका की सफाई टीम ने देखा खौफनाक दृश्य, इलाके में मचा हड़कंप
बता दें कि रायपुर जिले में अभी पांच तहसील हैं, जिनमें रायपुर खास, धरसीवा, आरंग, अभनपुर और मंदिर हसौद शामिल हैं. अब नवा रायपुर को तहसील बनाने के प्रस्ताव को राजस्व विभाग ने विधि विभाग को भेज दिया है. प्रस्ताव के स्वीकृत होने के बाद नवा रायपुर में तहसील कार्यालय स्थापित किया जाएगा. तहसील बनने के बाद गांवों के लोगों को सभी सरकारी सेवाओं के लिए स्थानीय स्तर पर सुविधा उपलब्ध होगी. उन्हें अपने काम कराने के लिए लंबी दूरी तय कर रायपुर नहीं जाना पड़ेगा.

