बिना निविदा करोड़ों की खरीदी, प्राचार्य व अधिकारी निलंबित
रायपुर 12 जनवरी 2026
राजधानी रायपुर के तेलीबांधा क्षेत्र में गैंगवार और चाकूबाजी में युवक की हत्या को भारतीय जनता पार्टी सरकार का जंगलराज बताते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि डबल इंजन सरकार में राजधानी रायपुर अब क्राइम कैपिटल बनती जा रही है
पिछले एक वर्ष में रायपुर में 92 हत्याएं 280 दुष्कर्म और 543 चाकूबाजी की घटनाएं दर्ज हुई हैं वहीं बीते केवल पांच दिनों में चार हत्याएं हो चुकी हैं यह आंकड़े प्रदेश में कानून व्यवस्था की भयावह स्थिति को उजागर करते हैं
सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि श्याम नगर क्षेत्र में हुई गैंगवार की घटना गांजा तस्करी रंगदारी और आपराधिक वर्चस्व की लड़ाई का नतीजा है अपराधियों में पुलिस और कानून का कोई भय नहीं बचा है लोग खुलेआम काटे जा रहे हैं और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है यह भाजपा सरकार की पूर्ण विफलता का प्रमाण है
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता ने कहा कि कभी शांति का टापू कहलाने वाला छत्तीसगढ़ आज भाजपा शासन में अपराधगढ़ में बदल गया है गुंडे बदमाश पूरी प्लानिंग के साथ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं तेलीबांधा की घटना से पहले पूरे इलाके की बिजली गुल कर दी गई जिससे साफ है कि सरकार का इंटेलिजेंस तंत्र पूरी तरह फेल हो चुका है
उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता अपराध नियंत्रण नहीं बल्कि भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी है अवैध नशे का कारोबार सरकार के संरक्षण में फल फूल रहा है इसी कारण अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं और आम नागरिक दहशत में जीवन जीने को मजबूर है
सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में छत्तीसगढ़ अब अंतरराष्ट्रीय अपराधियों की शरणस्थली बन चुका है लॉरेंस बिश्नोई और अमन साव गिरोह से जुड़े अपराधी प्रदेश में खुलेआम सक्रिय हैं दिनदहाड़े गोलीबारी और गैंगवार की घटनाएं आम हो चुकी हैं डीडी नगर रायपुरा और रिंग रोड क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटनाएं इसका उदाहरण हैं
उन्होंने कहा कि हाल ही में पंजाब के दो हत्यारों की रायपुर से गिरफ्तारी यह साबित करती है कि प्रदेश में अपराधियों का बेखौफ नेटवर्क सक्रिय है भयमुक्त वातावरण देने में भाजपा सरकार पूरी तरह असफल हो चुकी है ऐसे में प्रदेश के गृहमंत्री को नैतिकता के आधार पर तत्काल पद से हटाया जाना चाहिए

