जशपुर। सोशल मीडिया के माध्यम से युवती को ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को जशपुर पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन अंकुश के तहत की गई।
घटना थाना कुनकुरी क्षेत्र की है, जहां एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी दोस्ती कंवलजीत सिंह उर्फ गुरदित सिंह (25 वर्ष) निवासी गुरु नानक नगर, थाना तिलक नगर, दिल्ली से हुई। बातचीत के दौरान आरोपी ने वीडियो कॉलिंग के जरिए युवती की अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद आरोपी ने युवती से एक लाख रुपये की मांग की और रुपये नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
जब युवती ने पैसे देने से इंकार किया, तो आरोपी ने उसका फेसबुक अकाउंट हैक कर स्टोरी में अश्लील वीडियो अपलोड कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर कुनकुरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 506, 384 भादंवि और आईटी एक्ट की धारा 67, 67(ए)(बी) के तहत अपराध दर्ज किया।
आरोपी तक पहुंचने में आई मुश्किलें
पुलिस की जांच में आरोपी का लोकेशन दिल्ली में मिला, लेकिन वह बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था। तकनीकी टीम की लगातार निगरानी और मुखबिर की सूचना पर आखिरकार पुलिस ने आरोपी को गुरुनानक नगर, तिलक नगर दिल्ली से धर दबोचा। आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन भी जब्त किया गया।
पुलिस टीम का सराहनीय प्रयास
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कुनकुरी निरीक्षक राकेश कुमार यादव, सहायक उप निरीक्षक ईश्वर सिंह वारले, आरक्षक नंदलाल यादव, उपेंद्र यादव तथा साइबर सेल जशपुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
एसएसपी का बयान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने कहा कि,“महिलाओं से संबंधित अपराधों के प्रति जशपुर पुलिस अत्यंत संवेदनशील है। युवती की अश्लील वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। ऑपरेशन अंकुश आगे भी जारी रहेगा।”
पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।