SBI कर्मचारी से साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। यहां भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र में कार्यरत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के एक कर्मचारी को ठगों ने अपना शिकार बना लिया। साइबर अपराधियों ने YONO एप का हवाला देते हुए आर्म्स गार्ड से जरूरी बैंकिंग जानकारी हासिल की और खाते से कुल 7 लाख 50 हजार रुपये उड़ा लिए। बैंक मैनेजर की तत्परता से खाता तो तुरंत होल्ड कर दिया गया, लेकिन भारी रकम पहले ही निकल चुकी थी। यह घटना न सिर्फ पीड़ित कर्मचारी के लिए बल्कि आम नागरिकों के लिए भी चेतावनी है कि साइबर ठग अब बैंकिंग एप्स के नाम पर नया जाल बिछा रहे हैं।
ये भी पढ़े Cyber Froud : 1.53 करोड़ की ऑनलाइन ठगी करने वाला साइबर ठग गिरफ्तार
कैसे हुआ SBI कर्मचारी से 7.5 लाख का ऑनलाइन फ्रॉड?
मामला कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर SBI शाखा का है। यहां के आर्म्स गार्ड पंचूराम पटेल को 16 अगस्त 2025 की शाम एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को SBI YONO सेवा से जुड़ा अधिकारी बताया और कहा कि उनका YONO एप लंबे समय से बंद है, जिसे चालू करने के लिए जरूरी जानकारी देनी होगी।
ठग ने पहले एटीएम कार्ड के अंतिम चार अंक पूछे, फिर पूरा खाता नंबर, और आखिर में पुराने YONO एप का आईडी और पासवर्ड भी ले लिया। जानकारी हाथ लगते ही अपराधी ने रातभर खाते से ट्रांजैक्शन किए। 17 अगस्त की सुबह 11 बजे से 12 बजे के बीच दो ट्रांजैक्शन में कुल ₹7,50,000 की ठगी हो गई।
ये भी पढ़े रायपुर : 57 लाख की ठगी, शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का लालच देता रहा शातिर
बैंक और पुलिस ने कैसे की कार्रवाई?
पीड़ित को जब ठगी का पता चला, तो उन्होंने तुरंत शाखा प्रबंधक को जानकारी दी। SBI भानुप्रतापपुर शाखा मैनेजर ने तुरंत खाते को होल्ड कर आगे का नुकसान रोका। साथ ही, पीड़ित ने राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पीड़ित ने थाना भानुप्रतापपुर में लिखित आवेदन देकर पूरी घटना का विवरण और ठग के मोबाइल नंबर की जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर FIR कायम कर जांच शुरू कर दी है। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।