रायपुर, 15 सितंबर 2025।
छत्तीसगढ़ सरकार ने शहीद सैनिकों और वीरता अलंकरण प्राप्त जवानों के लिए अनुग्रह राशि में बड़ा इजाफा किया है। अब युद्ध तथा सैनिक कार्यवाही (बैटल कैजुअल्टी) में शहीद हुए सैनिकों की पत्नी अथवा आश्रितों को 20 लाख की जगह 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। वहीं परमवीर चक्र प्राप्त वीर जवानों को 40 लाख की जगह अब 1 करोड़ रुपये प्रदान किए जाएंगे। यह महत्वपूर्ण निर्णय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में सम्पन्न 6वीं राज्य सैनिक समिति की बैठक में लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हमारे सैनिक देश की सुरक्षा के लिए अपना जीवन न्यौछावर करते हैं। सरकार उनके शौर्य और बलिदान को नमन करती है और भूतपूर्व सैनिकों व उनके परिवारों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि 140 करोड़ देशवासियों की सुरक्षा में तत्पर इन वीर सपूतों का सम्मान और उनके परिवारों का कल्याण करना राज्य सरकार का दायित्व है।
बैठक में कई अन्य अहम निर्णय भी लिए गए। सैनिकों के माता-पिता को दी जाने वाली जंगी इनाम राशि 5 हजार रुपये से बढ़ाकर 20 हजार रुपये वार्षिक कर दी गई है। युद्ध या सैनिक कार्यवाही में दिव्यांग हुए सैनिकों की अनुदान राशि 10 लाख से बढ़ाकर 30 लाख कर दी गई है। साथ ही सेवारत सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों और विधवाओं को प्रथम भूमि या गृह क्रय करने पर 25 लाख रुपये तक के स्टाम्प शुल्क में छूट देने का भी निर्णय लिया गया।
सैनिक कल्याण संचालनालय के संचालक एवं राज्य सैनिक समिति के सचिव ब्रिगेडियर विवेक शर्मा (विशिष्ट सेवा मेडल, से.नि) ने समिति की गतिविधियों और पिछली बैठक की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, लेफ्टिनेंट जनरल पदम सिंह शेखावत (पीवीएसएम, एवीएसएम, एसएम), मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव गृह विभाग श्री मनोज पिंगुआ, केंद्रीय सैनिक बोर्ड के सचिव ब्रिगेडियर डी.एस. बसेरा (विशिष्ट सेवा मेडल), ब्रिगेडियर तेजिंदर सिंह बावा (सेना मेडल), वित्त सचिव श्री अंकित आनंद, सामान्य प्रशासन सचिव श्री अविनाश चंपावत, मेजर जनरल संजय शर्मा (से.नि), विंग कमांडर ए. श्रीनिवास राव (से.नि), श्री विक्रांत सिंह और श्री राजेश कुमार पाण्डेय सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।