धरमजयगढ़। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में स्थापित की गई डिजिटल एक्स-रे मशीन महीनों से बंद पड़ी हुई है, जिससे मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में आज भी ब्रिटिशकालीन पुराने एक्स-रे मशीन की जगह पर आधुनिक मशीन उपलब्ध है, जिसे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव जी ने स्थानीय नागरिक धनंजय नामदेव की मांग पर डीएमएफ फंड से लगवाया था।
लेकिन विडंबना यह है कि यह मशीन लंबे समय से बंद है और जनप्रतिनिधि भी खामोश तमाशा देख रहे हैं। मजबूर होकर मरीज इधर-उधर भटकने को विवश हैं।
नगर पंचायत धरमजयगढ़ की पार्षद डॉ. अख्तरी खुर्शीद खान ने इस गंभीर समस्या को लेकर जिला कलेक्टर रायगढ़, विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया, सांसद राधेश्याम राठिया, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी शर्मा तथा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर जल्द से जल्द एक्स-रे सुविधा पुनः चालू कराने की मांग की है।
डॉ. खान ने कहा कि धरमजयगढ़ जैसे बड़े क्षेत्र में डिजिटल एक्स-रे सुविधा का बंद होना आम जनता के स्वास्थ्य अधिकारों पर कुठाराघात है और यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन की राह अपनानी पड़ेगी।

