जशपुर, ओपन लिंक्स फाऊंडेशन (विनोबा एप) द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है। यह कार्यक्रम जिले में संबंधित अधिकारियों के दिशा निर्देश और यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी श्री विनोद कुमार गुप्ता के माध्यम से संचालित कराया जा रहा है। उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य एम जेड यू सिद्दीकी ने पोस्ट ऑफ मन्थ विजेता शिक्षकों एवं संकुल समन्वयक को प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया।
इस संबंध में प्राचार्य सिद्दीकी ने कहा कि विनोबा एप शिक्षकों के लिए सीखने और प्रेरणा का बहुत अच्छा प्लेटफार्म है। उन्होंने सभी शिक्षकों को बधाई संदेश के साथ भविष्य में और बड़ी उपलब्धि के लिए प्रेरित किया।
विनोबा के प्रोजेक्ट ऑफिसर सोमनाथ साहू ने बताया कि जिले के शिक्षकों द्वारा किए गए शिक्षकीय कार्यों जैसे बोलेगा बचपन एवं नवाचारी गतिविधियों को विनोबा ऐप में अपलोड किया जाता है। गतिविधियों के विश्लेषण के पश्चात उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए शिक्षकों का चयन किया गया। बोलेगा बचपन के अंतर्गत शासकीय विद्यालयों में कविता, कहानी वाचन और बच्चों के आत्मविश्वास स्तर को बढ़ाने का कार्य किया जाता है। इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है।
उल्लेखनीय है कि विनोबा भावे की टीम जिले में शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए एफएलएन, जवाहर नवोदय, जेईई, नीट जैसे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में सहयोग के साथ दैनिक उपस्थिति का डाटा कलेक्शन का कार्य यशस्वी जशपुर के समन्वय में कर रही है। इस कार्यक्रम के तहत विनोबा एप में जिले के समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज की जाती है एवं विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों को अपलोड किया जाता है।
इस अवसर पर जिला स्तरीय विजेता हुई प्राथमिक शाला जरिया की श्रीमति रजनी भिंजवार, प्राथमिक शाला बड़ेगमहारिया की सुनैना तिर्की, प्राथमिक शाला नदीडिपा की रीना रानी गोस्वामी और संकुल बागडोल के संकुल समन्वयक नीरज गुप्ता को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। सभी विजेता शिक्षकों को यशस्वी जशपुर के सदस्य संजीव शर्मा, अवनीश पांडे, विनोद कुमार पैंकरा, श्री चौहान जी के साथ समस्त डाइट अधिकारी व कर्मचारी ने शुभकामनाएं दीं।

