जशपुर
विद्यार्थी विज्ञान मंथन की जिला स्तरीय कार्यशाला स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय जशपुर में संपन्न हुई इसमें सभी विकासखंडों के विज्ञान के शिक्षक शामिल हुए। इस कार्यशाला में विद्यार्थी विज्ञान मंथन के द्वारा आयोजित की जाने विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा में अधिक से अधिक छात्रों के नाम रजिस्टर किए जाने को लेकर योजना बनाई गई। विज्ञान भारती के प्रदेश सचिव वर प्रसाद एवं विद्यार्थी विज्ञान मंथन के प्रदेश संयोजक गौरव वर्मा ने प्रोजेक्टर की मदद से सभी शिक्षकों को परीक्षा में रजिस्टर करने की पद्धति के बारे में जानकारी दी तथा यह आह्वान किया कि जिले के अधिक से अधिक छात्र इस परीक्षा में भाग लें जिससे उन्हें कई प्रकार के लाभ जैसे प्रमाण पत्र, कैश प्राइज, छात्रवृति इत्यादि प्राप्त होंगे। इसके अतिरिक्त जो छात्र राष्ट्रीय स्तर पर विजेता होंगे उन्हें इसरो , डीआरडीओ जैसे संस्थाओं में शिविर करने का अवसर भी मिलेगा। सभी शासकीय तथा निजी विद्यालय के छात्र विद्यार्थी विज्ञान मंथन के वेबसाइट vvm .org.in पर जाकर परीक्षा से जुड़ सकते हैं। उल्लेखनीय है कि विद्यार्थी विज्ञान मंथन एक राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने वाली संस्था है जो इसरो, डीआरडीओ, CBSE, NCERT के साथ मिलकर विज्ञान प्रतिभा खोज के लिए प्रयास रत है। रजिस्टर करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। जिला प्रशासन ने भी सभी विद्यालयों के छठवीं से ग्यारहवीं तक के छात्रों से परीक्षा में भाग लेने की अपील की है। इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के डी एम सी नरेंद्र सिन्हा, विनय सिन्हा, विज्ञान मंथन के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर् विवेक पाठक , संजय दास एवं बड़ी संख्या विज्ञान विषय के शिक्षकगण उपस्थित रहे।