कासगंज रोड पर शनिवार शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरी बस और ट्रक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 18 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में सवार यात्री जोर से चीखने-चिल्लाने लगे। आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और घायलों को बाहर निकालने में मदद की। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया।
हादसे के बाद रोड पर अफरा-तफरी मच गई और काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराया।
पुलिस ने मृत चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है, जिनमें कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।

