रायपुर
छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवम्बर दिसम्बर 2025 सत्र के अंतर्गत बुधवार 17 दिसम्बर 2025 को सदन की दैनिक कार्यसूची में जनहित से जुड़े अहम विषयों पर व्यापक चर्चा तय है। प्रातः 11 बजे से शुरू होने वाले सत्र में प्रश्नोत्तर काल के दौरान खाद्यान्न खरीदी व्यवस्था धान खरीदी केंद्रों की अव्यवस्था किसानों को भुगतान में देरी सहकारी समितियों में अनियमितता औद्योगिक सुरक्षा पर्यावरण प्रदूषण स्वास्थ्य सेवाओं की खामियां सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि नशे के बढ़ते कारोबार और वन भूमि अतिक्रमण जैसे मुद्दे प्रमुख रूप से उठाए जाएंगे।
सदन में नियम 138 के अंतर्गत ध्यानाकर्षण प्रस्तावों के माध्यम से विभिन्न विधायकों द्वारा राज्य के अलग अलग जिलों की समस्याएं सरकार के संज्ञान में लाई जाएंगी। इनमें धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था ई उपार्जन पोर्टल में गड़बड़ी बीमा राशि भुगतान में अनियमितता पीएम आवास योजना में कथित गड़बड़ी मोबाइल टावर स्थापना में नियम उल्लंघन जल संसाधन विभाग के कार्यों में लापरवाही तथा नगरीय निकायों में वित्तीय अनियमितताओं जैसे विषय शामिल हैं।
शासकीय विधि विषयक कार्य के अंतर्गत छत्तीसगढ़ दुकान एवं स्थापना संशोधन विधेयक 2025 छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2025 तथा छत्तीसगढ़ जन विश्वास संशोधन द्वितीय विधेयक 2025 पर विचार और पारित किए जाने की कार्यवाही प्रस्तावित है।
सत्र में अशासकीय संकल्पों के तहत भिलाई नगर के सेक्टर 09 स्थित अस्पताल को मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल के रूप में पुनर्स्थापित करने तथा आदिवासी बहुल क्षेत्रों में आश्रम छात्रावासों के सुदृढ़ीकरण हेतु विशेष सहायता की मांग जैसे प्रस्ताव भी रखे जाएंगे।
इसके साथ ही विधानसभा में याचिकाओं की प्रस्तुति के माध्यम से पुल सड़क स्कूल स्वास्थ्य केंद्र उन्नयन और अधोसंरचना विकास से जुड़े कई स्थानीय मुद्दे सदन में उठाए जाएंगे।
सत्र के अंत में राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष चर्चा प्रस्तावित है जिससे सदन में राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक चेतना का संदेश दिया जाएगा।
कुल मिलाकर शीतकालीन सत्र का यह दिन किसानों युवाओं आदिवासी क्षेत्रों और आम नागरिकों से जुड़े जमीनी सवालों पर केंद्रित रहेगा और सरकार से ठोस जवाब व कार्यवाही की अपेक्षा की जा रही है

