इग्नू जनवरी 2026 सत्र में ऑनलाइन प्रवेश शुरू
मुज़फ्फरपुर में EDUAI लेकर आया, शिक्षा के क्षेत्र में AI क्रांति। आज के समय में शिक्षा हो या व्यापार सब कुछ ए. आई पर आधारित 1 जनवरी 2026 से बदलेंगे कई बड़े नियम, सैलरी से लेकर किसानों की किस्त और बैंकिंग तक पड़ेगा सीधा असर
हो गया है। आधुनिक समय को देखते हुए शिक्षा के क्षेत्र में ईडुएआई बनाया गया है व इसी पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूलों, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों को ए आई आधारित स्कूल ऑटोमेशन सिस्टम से अवगत कराना था। कार्यक्रम में जिले के कई स्कूल संचालक, प्राचार्य, शिक्षक एवं शिक्षा से जुड़े विशेषज्ञ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आदित्य कुमार, राकेश कुमार, प्रमोद कुमार और कई गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।।
श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा ‘औघड़ की तकिया’ बगीचा द्वारा पहाड़ी कोरवा परिवारों को 150 कंबलों का वितरण

