मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए तीन नए चेहरों को जगह दी। राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में गजेंद्र यादव, गुरु खुशवंत और राजेश अग्रवाल ने मंत्री पद की शपथ ली। इस मौके पर सीएम साय समेत कैबिनेट मंत्री और सभी भाजपा विधायक मौजूद रहे।
पत्रकारों को नहीं मिला निमंत्रण
इस बार का शपथ ग्रहण समारोह खास रहा। सूत्रों के मुताबिक राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों को आमंत्रित नहीं किया गया। केवल वरिष्ठ नेताओं, विधायकों और चुनिंदा मेहमानों को ही प्रवेश मिला। मीडिया कवरेज के लिए सिर्फ समाचार एजेंसी एएनआई को निमंत्रण दिया गया।
14 मंत्रियों का फार्मूला
छत्तीसगढ़ में पहले से 13 मंत्री थे। संवैधानिक प्रावधानों के तहत 90 सदस्यीय विधानसभा में अधिकतम 14 मंत्री बनाए जा सकते हैं। इसी वजह से तीन नए चेहरों को शामिल कर साय कैबिनेट को अब पूर्ण स्वरूप दिया गया।
क्षेत्रीय संतुलन और संगठन की मजबूती
- राजेश अग्रवाल के आने से सरगुजा संभाग को प्रतिनिधित्व मिला
- गुरु खुशवंत ने मध्य छत्तीसगढ़ की हिस्सेदारी सुनिश्चित की
- गजेंद्र यादव के जुड़ने से दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र को प्रतिनिधित्व मिला
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार यह कदम भाजपा को संगठनात्मक और चुनावी दृष्टि से मजबूती देगा और क्षेत्रीय असंतुलन भी दूर होगा।
सुरक्षा व्यवस्था और जश्न
राजभवन में शपथ समारोह को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई। वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए विशेष इंतजाम किए गए। वहीं, जैसे ही तीनों विधायकों के मंत्री बनने की खबर उनके क्षेत्रों में पहुंची, कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया और मिठाइयां बांटी। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।