इसरो ने रचा इतिहास, 6100 किलो वजनी संचार उपग्रह को 16 मिनट में पृथ्वी की कक्षा में किया स्थापित
रायपुर 24 दिसंबर 2025
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य में धान खरीदी की धीमी गति को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि 15 नवंबर से शुरू हुई धान खरीदी अब दिसंबर के अंत तक पहुंच चुकी है लेकिन अब तक तय लक्ष्य का केवल 20 प्रतिशत ही खरीदी हो पाई है जबकि खरीदी अवधि का अधिकांश समय बीत चुका है
सुरेंद्र वर्मा ने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर धान उपार्जन की रफ्तार कम कर रही है राइस मिलरों को आरओ जारी नहीं किया जा रहा है परिवहन व्यवस्था चरमरा गई है जिसके कारण लगभग 90 प्रतिशत संग्रहण केंद्रों में सोसायटियों में धान जाम की स्थिति बनी हुई है इससे तौलाई प्रभावित हो रही है वहीं एनआईसी के माध्यम से उपार्जन केंद्रों की दैनिक लिमिट घटा दी गई है जिससे किसान गहरी चिंता में हैं
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में यह पहली बार है जब धान खरीदी व्यवस्था इतनी बदहाल हुई है बस्तर क्षेत्र में किसान अव्यवस्थाओं के विरोध में राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर रहे हैं महासमुंद में टोकन नहीं कटने से परेशान किसान आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर हो रहे हैं बिंद्रानवागढ़ क्षेत्र में किसानों को बारदाना तक उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है
उन्होंने आरोप लगाया कि ऑनलाइन टोकन एप दो मिनट के भीतर बंद हो जा रहा है जबकि ऑफलाइन टोकन की कालाबाजारी भाजपाई कर रहे हैं पूरे प्रदेश में अधिक तौलाई के जरिए किसानों के धान में कांटा मारने का खेल बेरोकटोक जारी है स्थिति यह है कि हर धान उपार्जन केंद्र में 500 से 1000 कट्टा अतिरिक्त धान जमा है जो अधिक तौलाई से वसूला गया है
सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि एग्री स्टेक पोर्टल और गिरदावली में जानबूझकर गड़बड़ियां की गई हैं ताकि किसानों का पूरा धान न खरीदा जाए वनभूमि पट्टा धारक 90 प्रतिशत किसानों का एग्री स्टेक पोर्टल में पंजीयन ही नहीं किया गया है जिससे वे धान बेचने से वंचित हैं राज्य सरकार के एकीकृत किसान पोर्टल और केंद्र सरकार के एग्री स्टेक पोर्टल में अंतर का खामियाजा भी किसानों को ही भुगतना पड़ रहा है
कांग्रेस ने मांग की है कि सरकार तत्काल धान खरीदी की गति बढ़ाए परिवहन और बारदाना की व्यवस्था दुरुस्त करे और किसानों के साथ हो रहे अन्याय को तुरंत रोके
क्रिसमस पर BSNL का तोहफा, 1 रुपये वाला सिम ऑफर 5 जनवरी तक

