जशपुर। जिला कांग्रेस कमेटी जशपुर द्वारा मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत शनिवार को दुलदुला में पैदल मार्च निकाला गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी जशपुर के अध्यक्ष श्री यू.डी. मिंज ने किया, जिसमें ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुलदुला सहित कार्यकर्ताओं, ग्रामीणों, मजदूरों व किसानों की उपस्थिति रही।
पटराटोली चौक से प्रारंभ हुआ यह पैदल मार्च दुलदुला बस स्टैंड तक पहुँचा, जहाँ जनसभा के रूप में कार्यक्रम का समापन हुआ।
जनसभा को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी श्री भानुप्रताप सिंह ने कहा कि “मनरेगा देश की प्रभावशाली योजना रही है, जिसके माध्यम से करोड़ों ग्रामीण मजदूरों को रोजगार मिला। केंद्र सरकार द्वारा द्वेषपूर्ण तरीके से योजना का स्वरूप बदलते हुए ‘गारंटी’ शब्द हटाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।” उन्होंने केंद्र सरकार पर राज्यों पर योजनाएँ थोपने की मंशा रखने का आरोप लगाया।
जिला अध्यक्ष श्री यू.डी. मिंज ने कहा कि “मनरेगा ग्रामीण अर्थव्यवस्था की आवश्यकता है। अधिकतर कार्य हितग्राही मूलक एवं ग्रामीण आधारभूत विकास से जुड़े होते हैं। ऐसे में योजना के स्वरूप में बदलाव मजदूरों के साथ खिलवाड़ और उनके हक पर सीधा प्रहार है।”

कार्यक्रम को पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज सागर यादव, ब्लॉक प्रभारी हीरू राम निकुंज तथा पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद साय ने भी संबोधित किया। वक्ताओं ने केंद्र सरकार से मनरेगा योजना को पूर्ववत स्वरूप में जारी रखने तथा मजदूरों के हितों की सुरक्षा की मांग की।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रभानु सिंह, अजय गुप्ता, पूर्व जनपद अध्यक्ष चंद्रप्रभा भगत, राकेश भगत सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता, मजदूर व किसान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

