देश में पहली बार काशी से छह प्रमुख मंदिरों में निशुल्क ऑनलाइन पूजन की शुरुआत हो रही है श्रद्धालु अब घर बैठे देश के किसी भी कोने से काशी के प्रसिद्ध मंदिरों में पूजन करा सकेंगे यह सेवा पूरी तरह निःशुल्क होगी
इस अभिनव पहल की शुरुआत काशी के बड़ी शीतला मंदिर के महंत परिवार द्वारा की जा रही है महंत पंडित शिवप्रसाद पांडेय लिंगिया महाराज की प्रेरणा से उनके पुत्र पंडित अवशेष पांडेय कल्लू महाराज ने इस सेवा का शुभारंभ किया है
पहली बार यह सेवा चौदह सितंबर को जीवित्पुत्रिका व्रत के अवसर पर मां संतान लक्ष्मी के पूजन से प्रारंभ होगी इसके माध्यम से श्रद्धालु महालक्ष्मी बाबा कालभैरव गौरीकेदारेश्वर लोलार्केश्वर महादेव बड़ी शीतला और मां अन्नपूर्णा मंदिर में घर बैठे पूजन करा सकेंगे
इन मंदिरों में मिलेगा लाभ
महालक्ष्मी मंदिर
बाबा कालभैरव मंदिर
गौरीकेदारेश्वर मंदिर
लोलार्केश्वर महादेव मंदिर
बड़ी शीतला मंदिर
मां अन्नपूर्णा मंदिर
मोबाइल से होगी बुकिंग
श्रद्धालु अपने नाम गोत्र और स्थान की जानकारी मोबाइल नंबर पर भेजकर निशुल्क ऑनलाइन पूजन की बुकिंग करा सकते हैं
इस सेवा के लिए मोबाइल नंबर जारी किया गया है
मोबाइल नंबर 7459016660
पूरे पूजन की निगरानी स्वयं महंत परिवार द्वारा की जाएगी जिससे धार्मिक विधि की शुद्धता बनी रहेगी
बाहर और स्थानीय श्रद्धालुओं को अलग सुविधा
देश विदेश से जुड़ने वाले श्रद्धालुओं को पूजन का वीडियो और प्रसाद कूरियर के माध्यम से भेजा जाएगा
वहीं काशी और आसपास के श्रद्धालुओं को मंदिर में बुलाकर पूजन का वीडियो और प्रसाद दिया जाएगा
चौबीस पुजारी कराएंगे ऑनलाइन पूजन
इस सेवा के लिए कुल छः मंदिरों में चौबीस अनुभवी पुजारियों की नियुक्ति की गई है
प्रत्येक मंदिर में चार पुजारी ऑनलाइन पूजन संपन्न कराएंगे
पूजन विधि मंत्र और श्रद्धा के साथ संपन्न होगी
क्यों की गई शुरुआत
पंडित अवशेष पांडेय ने बताया कि उनके परिवार की सेवा कालभैरव मंदिर में प्रति माह चार बार अन्नपूर्णा मंदिर में तीन से चार बार और अन्य मंदिरों में वर्ष भर होती है
श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह सेवा शुरू की गई ताकि देश और विदेश में रहने वाले भक्तगण भी अपने परिवार की सुख समृद्धि और शांति के लिए पूजा करा सकें
काशी की धरती से पहली बार शुरू हो रही यह सेवा देश और संस्कृति को एक नई दिशा देती है यह तकनीक और आस्था का सुंदर संगम है जिससे लाखों श्रद्धालु जुड़ सकेंगे वह भी बिना किसी शुल्क के घर बैठे बिना यात्रा किए
अब काशी के प्रमुख मंदिरों में श्रद्धा और विश्वास के साथ ऑनलाइन पूजन कराना पहले से कहीं अधिक सरल और पवित्र अनुभव होगा
अगर आप चाहें तो मैं इसे एक आकर्षक पोस्टर लेख पीडीएफ या बुलेटिन में भी बदल सकता हूं बताइए आपको किस रूप में चाहिए