Gold Rate Today: मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों के ताजा सौदों से वायदा कारोबार में सोमवार को सोने का भाव 2113 रुपये की तेज बढ़त के साथ 1,05,937 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया। बताते चलें कि ये सोने का अभी तक का सबसे ज्यादा भाव है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में अक्टूबर में डिलीवरी वाले सोने के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 2113 रुपये यानी 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,05,937 प्रति 10 ग्राम हो गई। बताते चलें कि पिछले हफ्ते शुक्रवार को सोने का वायदा भाव 1,04,090 रुपये प्रति 10 ग्राम के लाइफटाइम हाई पर पहुंचा था। एक्सपर्ट्स ने बताया कि प्रतिभागियों के ताजा सौदे करने से सोने के कीमतों में तेजी आई है। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में दिसंबर की डिलीवरी के लिए कॉमेक्स सोने का वायदा भाव 3552.32 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर रहा।
Bank Holidays September 2025: किस राज्य में कब रहेंगे बैंक बंद, यहां जानें पूरी डिटेल
1.24 लाख रुपये के पार पहुंची चांदी की कीमत
वायदा बाजार में आज सिर्फ सोने ने ही नहीं बल्कि चांदी ने भी अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ डाले। प्रतिभागियों के अपना दांव बढ़ाने से चांदी की वायदा कीमत सोमवार को 2597 रुपये की बड़ी तेजी के साथ 1.24 लाख रुपये के स्तर को पार कर गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर की डिलीवरी वाली चांदी के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 2597 रुपये या 2.13 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ रिकॉर्ड 1,24,470 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। ये चांदी का अभी तक का सबसे ज्यादा भाव है। एक्सपर्ट्स ने बताया कि प्रतिभागियों के ताजा सौदे करने से चांदी की कीमतों में तेजी आई है। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में दिसंबर के कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 41 डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार कर गई जो पिछले 14 साल में सबसे ज्यादा है।
Tax Exempt Jobs: भारत में इन नौकरियों पर नहीं देना पड़ता इनकम टैक्स, देखें पूरी लिस्ट
सर्राफा बाजार में नए लाइफटाइम हाई पर बंद हुआ था सोने का भाव
दिल्ली के सर्राफा बाजार में पिछले हफ्ते शुक्रवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 2100 रुपये की तेज बढ़त के साथ 1,03,670 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया था। इसके अलावा, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 2100 रुपये की तेजी के साथ 1,03,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि, पिछले हफ्ते शुक्रवार को चांदी की कीमत अपने सर्वकालिक उच्च स्तर से 1000 रुपये टूटकर 1,19,000 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।