राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को सोने की कीमत में ₹500 की गिरावट दर्ज की गई। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक, यह गिरावट सराफा कारोबारियों द्वारा लगातार बिकवाली के चलते हुई है। इस गिरावट के बाद 99.9% शुद्धता वाला सोना 10 ग्राम के लिए ₹1,01,020 पर आ गया, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह ₹1,01,520 पर बंद हुआ था। पीटीआई की खबर के मुताबिक, इसी तरह, 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत भी ₹500 की गिरावट के साथ ₹1,00,600 प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रही। चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखा गया। यह बुधवार को स्थिर रही और 1 किलोग्राम चांदी ₹1,12,000 (सभी करों सहित) पर बनी रही।
PM Modi की तारीफ वाली कंपनी का रॉकेट बना शेयर, ब्रोकर्स ने जताई ग्रोथ की उम्मीद
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की चाल
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, न्यूयॉर्क में स्पॉट गोल्ड 0.32% या $10.79 की बढ़त के साथ $3,358.99 प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। कोटक सिक्योरिटीज की कमोडिटी रिसर्च की एवीपी कायनात चैनवाला के मुताबिक, सोना लगभग $3,350 प्रति औंस के पास स्थिर है क्योंकि निवेशक अमेरिका के प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स, रिटेल सेल्स डेटा और फेड अधिकारियों के भाषणों का इंतजार कर रहे हैं, जिससे मौद्रिक नीति को लेकर आगे की दिशा स्पष्ट होगी। स्पॉट सिल्वर 1.58% की बढ़त के साथ $38.51 प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
अबंस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल पर ब्याज दरों में कटौती को लेकर बनाए गए राजनीतिक दबाव ने बाजार में अनिश्चितता को बढ़ा दिया है, जिससे सोने की सुरक्षित निवेश की मांग को बल मिला है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी के मुताबिक, अब बाजार की नजर शुक्रवार को होने वाली अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बैठक पर है, जो सोने की कीमतों की आगे की दिशा तय कर सकती है।
बिजली बचाने के चक्कर में बार-बार फ्रिज बंद करना पड़ सकता है भारी, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
सोने का वायदा भाव
मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों के ताजा सौदों से वायदा कारोबार में सोने का भाव बुधवार को 243 रुपये चढ़कर 1,00,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अक्टूबर में आपूर्ति वाले सोने के अनुबंधों की कीमत 243 रुपये यानी 0.24 प्रतिशत बढ़कर 1,00,400 प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 12,790 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने बताया कि प्रतिभागियों के ताजा सौदे करने से सोने के कीमतों में तेजी आई है।

