AAFT यूनिवर्सिटी रायपुर से पब्लिक रिलेशंस एंड इवेंट मैनेजमेंट डिप्लोमा में प्रथम स्थान प्राप्त कर सुरभि मोटवानी ने रायगढ़ और अपने प्रतिष्ठित मोटवानी परिवार का नाम गौरवान्वित किया है।
रायपुर में हाल ही हुए दीक्षांत समारोह में राज्यपाल रमेन डेका ने मेधावी विद्यार्थियों को उपाधि पत्र और सम्मान प्रदान किए, जिनमें सुरभि को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। समारोह में छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा मंत्री टंक राम वर्मा, पद्मश्री एवं विधायक अनुज शर्मा, विनियामक आयोग अध्यक्ष वी. के. गोयल, तथा कुलाधिपति संदीप मारवाह भी उपस्थित रहे।
राज्यपाल डेका ने युवाओं से अनुशासन, समय प्रबंधन और अवसरों का सदुपयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की अपार संभावनाएं हैं।
सुरभि मोटवानी ने स्वर्ण पदक प्राप्त होने पर खुशी जताते हुए कहा कि उनके परिवार ने हमेशा उन्हें प्रोत्साहित किया और लीक से हटकर यह कोर्स करने का अवसर दिया। उन्होंने अपने स्वर्गीय दादा एल.सी. मोटवानी को अपनी प्रेरणा बताया।
सुरभि प्रसिद्ध कर सलाहकार हीरा मोटवानी, निवेश सलाहकार जवाहर मोटवानी, मानिक व पारस मोटवानी की भतीजी और बीमा अभिकर्ता मोती मोटवानी की पुत्री हैं। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार, रिश्तेदारों और मित्रों में उत्साह और बधाइयों का सिलसिला जारी है। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

