इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने के बाद करोड़ों भारतीयों को अपने रिफंड का इंतजार रहता है, और इसी इंतजार का फायदा अब शातिर साइबर अपराधी उठा रहे हैं। अगर आपके पास भी कोई ऐसा ईमेल या SMS आया है जिसमें लिखा है कि “आपका रिफंड अप्रूव हो गया है, लिंक पर क्लिक कर बैंक डिटेल भरें”, तो रुक जाइए! यह एक Phishing Scam हो सकता है। स्कैमर्स आपको बिल्कुल असली दिखने वाली इनकम टैक्स विभाग की फर्जी वेबसाइट पर ले जाते हैं और आपकी निजी जानकारी जैसे पासवर्ड और पिन चुरा लेते हैं। विभाग ने चेतावनी जारी कर कहा है कि एक छोटी सी गलती आपकी जिंदगी भर की कमाई को मिनटों में साफ कर सकती है।
फिशिंग (Phishing) क्या है और स्कैमर्स आपको कैसे फंसाते हैं?
फिशिंग एक ऐसा जाल है जिसमें अपराधी आपको डराकर या लालच देकर अपनी गिरफ्त में लेते हैं। अक्सर इन मैसेजेस में लिखा होता है कि “आपका अकाउंट ब्लॉक होने वाला है” या “तुरंत वेरिफिकेशन करें”। जैसे ही आप घबराहट में उनके दिए लिंक पर क्लिक करते हैं, आप एक ऐसी वेबसाइट पर पहुँच जाते हैं जो हुबहू incometax.gov.in जैसी दिखती है। वहाँ आपसे आपका यूजरनेम, पासवर्ड और कार्ड डिटेल्स मांगी जाती हैं। यह सारी जानकारी सीधे अपराधी के सर्वर पर पहुँच जाती है, जिसके बाद वे आपके बैंक खाते तक आसानी से पहुँच बना लेते हैं।
नकली ईमेल और मैसेज को पहचानने के 5 आसान तरीके
इनकम टैक्स विभाग ने स्पष्ट किया है कि वह कभी भी व्यक्तिगत जानकारी ईमेल या मैसेज के जरिए नहीं मांगता। फर्जी मेल की पहचान करने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखें:
-
स्पेलिंग की गलतियां: स्कैमर्स के मेल में अक्सर ग्रामर और स्पेलिंग की गलतियां होती हैं।
-
सेंडर की आईडी: हमेशा चेक करें कि मेल आधिकारिक सरकारी डोमेन से आया है या किसी रैंडम जीमेल/याहू आईडी से।
-
अति उत्साह या डर: अगर मैसेज में ‘Urgent’, ‘Immediate’ या ‘Action Required’ जैसे शब्दों का ज्यादा इस्तेमाल है, तो सावधान हो जाएं।
-
सस्पेंस वाले लिंक: किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से पहले उस पर ‘होवर’ (Mouse hover) करके असली यूआरएल जरूर चेक करें।
अगर फर्जी मेल आ जाए, तो तुरंत करें ये काम
अगर आपको ऐसा कोई संदिग्ध मेल मिलता है, तो सबसे पहले शांत रहें। उस मेल का कोई जवाब न दें और न ही कोई अटैचमेंट डाउनलोड करें। आयकर विभाग ने इसके लिए शिकायत पोर्टल भी बनाया है। आप ऐसे फ्रॉड की रिपोर्ट webmanager@incometax.gov.in या incident@cert-in.org.in पर कर सकते हैं। ध्यान रहे कि आप उस मेल को जैसा मिला है, वैसा ही फॉरवर्ड करें और रिपोर्ट करने के बाद उसे तुरंत डिलीट कर दें। अपने सिस्टम में हमेशा एंटी-वायरस और फायरवॉल को अपडेट रखें ताकि आपकी डिजिटल सुरक्षा मजबूत बनी रहे। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

