सीकर जिले के फतेहपुर में बुधवार को एक हृदयविदारक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। एनएच-52 पर हरसावा गांव के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक और कार के बीच हुई भीषण भिड़ंत में 6 महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और चीख-पुकार मच गई।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, फतेहपुर निवासी ये महिलाएं रघुनाथपुर से लक्ष्मणगढ़ में एक बैठक में शामिल होकर वापस लौट रही थीं। जैसे ही उनकी कार हरसावा गांव के पास पहुंची, सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में संतोष, तुलसी देवी, मोहन देवी, इन्द्रा, आशा और चंदा नामक महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। घायलों, जिनकी पहचान वशीम, सोनू और बरखा के रूप में हुई है, को कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में तब्दील हो चुकी कार से बाहर निकाला गया। उन्हें तत्काल फतेहपुर के राजकीय उपजिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से उनकी नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सीकर रेफर कर दिया है।
थानाधिकारी सुरेंद्र देगड़ा ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और बाधित हुए यातायात को सुचारु कराया। हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं। फिलहाल, सभी मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जिनका पोस्टमार्टम सोमवार सुबह किए जाने की संभावना है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

