चित्तौड़गढ़:
उदयपुर-चित्तौड़गढ़ सिक्सलेन पर भादसोड़ा थाना क्षेत्र के नरधारी गांव के पास गुरुवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। एक आवारा मवेशी को बचाने के प्रयास में हुई इस दुर्घटना में सिंधी कॉलोनी (चित्तौड़गढ़) के एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित कुल चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक 8 वर्षीय मासूम गंभीर रूप से घायल है।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, चित्तौड़गढ़ के प्रतापनगर स्थित सिंधी कॉलोनी निवासी परिवार उदयपुर में एक विवाह समारोह में शामिल होकर देर रात कार से वापस लौट रहा था। रात करीब 2 बजे नरधारी गांव के पास अचानक कार के सामने एक मवेशी आ गया। उसे बचाने की कोशिश में कार असंतुलित होकर डिवाइडर लांघ गई और दूसरी लेन में सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह पिचक गई।
हादसे में इन्होंने गंवाई जान:
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना में निम्नलिखित लोगों की दुखद मृत्यु हो गई:जिसमे रिंकेश नानवानी (46): पुत्र राजकुमार नानवानी (प्रतापनगर, चित्तौड़गढ़), सुहानी नानवानी (44): पत्नी रिंकेश नानवानी, रजनी नानवानी (60): पत्नी मनोज नानवानी, हीरानंद (74): निवासी इंदौर (रिश्तेदार)
कार में सवार रिंकेश का 8 वर्षीय पुत्र वैभव गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है।
भादसोड़ा थानाधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और शवों को कार से निकालकर जिला चिकित्सालय की मोर्चरी भिजवाया। पुलिस उप अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि ट्रेलर और दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया गया है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
खुशियों भरे माहौल (शादी समारोह) से लौट रहे परिवार को क्या पता था कि घर पहुँचने से चंद किलोमीटर पहले ही काल उन्हें इस तरह घेर लेगा। इस घटना के बाद सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।

