जानकारी के मुताबिक, देर रात डायल-112 टीम को पति-पत्नी के बीच झगड़े की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचकर आरक्षक मनीराम साहू ने स्थिति को शांत कराने की कोशिश की. इसी दौरान पति इतना भड़क गया कि उसने आरक्षक को जमीन पर पटक दिया और उनकी वर्दी फाड़ दी.
जशपुर के युवक का बिलासपुर में अपहरण, अपहरणकर्ताओं ने मांगी 10 लाख की फिरौती
हमले में आरक्षक को चोटें भी आईं. साथी पुलिसकर्मियों ने किसी तरह उन्हें बचाया और आरोपी को काबू में किया. इसके बाद कोनी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

