झारखंड के गोड्डा जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जिसने रिश्तों पर से भरोसा डगमगा दिया है। एक शख्स ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया, तो प्यार में अंधी पत्नी ने उसी रात अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी। इस खौफनाक सच का खुलासा मृतक के 10 साल के बेटे ने किया।
पति की हत्या की खौफनाक साजिश: जब प्यार बना जानलेवा
पोड़ियाहाट थाना क्षेत्र के मुर्गाबनी गांव का यह मामला झारखंड भर में चर्चा का विषय बन गया है। सोमवार रात मजदूरी कर घर लौटे 28 वर्षीय सहबुल अंसारी ने जब अपनी पत्नी मोसीना बीबी को उसके जीजा (प्रेमी) घुठन अंसारी के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया, तो विवाद हुआ। मामला इतना बढ़ा कि पत्नी ने पति का पैर पकड़कर गिरा दिया और उसके बाद प्रेमी ने गला दबाकर उसकी जान ले ली।
हत्या के बाद दोनों ने शव को घर के बाहर फेंक दिया, लेकिन इसी बीच मृतक का 10 साल का बेटा अताउल अंसारी पूरी घटना देख चुका था। डर के मारे उसने पहले कुछ नहीं कहा, लेकिन जब मां और मौसा ने धमकी दी कि “अगर किसी को बताया तो तुझे भी जान से मार देंगे”, तो डर के मारे सहमा बच्चा चुप हो गया। मंगलवार सुबह साहस जुटाकर उसने गांववालों को पूरी घटना बता दी। इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
शादी को 14 साल, दो मासूम बच्चे फिर भी पत्नी ने रचाई हत्या की साजिश
सहबुल की शादी 2010 में बांका जिले के रानीडीह फूदन टोला की रहने वाली मोसीना बीबी से हुई थी। इस दंपति के दो बच्चे हैं – एक की उम्र 10 साल और दूसरा महज 5 साल का है। गांव वालों का कहना है कि पिछले कुछ समय से मोसीना का चाल-चलन संदिग्ध था, लेकिन किसी को ये अंदाजा नहीं था कि मामला हत्या तक पहुंच जाएगा।
पुलिस पहुंची मौके पर, पत्नी गिरफ्तार, प्रेमी फरार
घटना की सूचना मिलते ही पोड़ियाहाट थाना प्रभारी विनय कुमार, एसआई मुकेश कुमार और रजनीश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
- आरोपी महिला मोसीना को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है।
- प्रेमी (जीजा) घुठन अंसारी की तलाश के लिए छापेमारी जारी है।
- पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि “प्रथमदृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है। आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है। प्रेमी की तलाश में टीमें जुटी हैं।” झारखंड के गोड्डा से सामने आई यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि जब रिश्ते धोखे में बदल जाएं तो अंजाम कितना खौफनाक हो सकता है। एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी और दो मासूम बच्चों को अनाथ बना दिया। आपको क्या लगता है – ऐसे मामलों में क्या सख्त कानून की ज़रूरत है? अपनी राय कमेंट में बताएं और न्यूज़ को शेयर करें ताकि लोगों तक सच्चाई पहुंचे।