भिलाई: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में मुस्मिल युवकों पर ‘आई लव मोहम्मद’ का पोस्टर लगाए जाने को लेकर उपजा विवाद अब भिलाई तक पहुंच गया है। आज जुमे की नमाज के बाद ईदगाह मैदान में हजारों मुस्लिम हाथ में ‘आई लव मोहम्मद’ का पोस्टर लेकर पहुंचे।
छत्तीसगढ़ सचिवालय: 7 अनुभाग अधिकारियों का ट्रांसफर, जिम्मेदारियों में बदलाव
अलग-अलग मस्जिदों से रैली की शक्ल में पहुंचे लोगों ने यूपी मे हुई कार्रवाई को गलत बताते हुए गिरफ्तार समाज के युवाओं को छोड़ने की मांग की। इस अवसर पर शहर के सभी मस्जिदों से पहुंचे प्रमुखों ने अपनी-अपनी बात रखी।
नेशनल हाईवे हादसा: तेज रफ्तार कार पुल से नीचे गिरी, 3 की हालत गंभीर, 5 लोग थे सवार
इधर भिलाई नगर जामा मस्जिद कमेटी के सदर आशिफ बेग ने एसडीएम भिलाई हितेश पिस्दा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। आशिफ बेग ने कहा कि संविधान ने अल्पसंख्यकों को भी समानता का अधिकार दिया है। साथ ही वे भी अपनी धार्मिक भावनाएं सार्वजनिक रूप से व्यक्त कर सकते हैं। ऐसे में अपनी धार्मिक भावना व्यक्त करने वाले युवाओं पर कार्रवाई होना गलत है। वही एसडीएम हितेश पिस्दा ने कहा कि मुस्लिम समाज ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है, प्रशासन जल्द ही यह ज्ञापन राष्ट्रपति तक भेजेगा।

