Post Office Schemes: पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों को अलग-अलग सेविंग्स स्कीम पर जबरदस्त ब्याज दे रहा है। पोस्ट ऑफिस में साधारण बचत खाते के अलावा टीडी (एफडी), एमआईएस, आरडी, किसान विकास पत्र जैसे कई तरह के खाते खुलवाए जा सकते हैं। आज हम यहां पोस्ट ऑफिस की टीडी स्कीम के बारे में जानेंगे, जो बिल्कुल बैंकों की एफडी स्कीम की तरह ही होती है। आसान भाषा में कहें तो पोस्ट ऑफिस ने एफडी का नाम टीडी यानी टाइम डिपोजिट रखा हुआ है। पोस्ट ऑफिस की टीडी भी एफडी की तरह ही एक तय समय के बाद मैच्यॉर होती है और मैच्यॉरिटी पर ग्राहकों को फिक्स ब्याज के साथ पूरा पैसा वापस मिल जाता है।
पोस्ट ऑफिस में 1 साल से लेकर 5 साल तक की कराई जा सकती है एफडी
भारत में आज भी एक बड़ा वर्ग अपनी वाइफ के नाम से निवेश करता है। प्रॉपर्टी खरीदने से लेकर बचत योजनाओं में निवेश करने के लिए लोग अपनी पत्नी को चुनते हैं। जिस तरह लोग रजिस्ट्रेशन फीस और स्टांप ड्यूटी में छूट पाने के लिए अपनी पत्नी के नाम से प्रॉपर्टी खरीदते हैं। उसी तरह, टैक्स बचाने के लिए लोग अपनी पत्नी के नाम से अलग-अलग योजनाओं में निवेश करते हैं। पोस्ट ऑफिस में 1 साल से लेकर 5 साल तक की एफडी कराई जा सकती है। पोस्ट ऑफिस में 1 साल की एफडी पर 6.9 प्रतिशत, 2 साल की एफडी पर 7.0 प्रतिशत, 3 साल की एफडी पर 7.1 प्रतिशत और 5 साल की एफडी पर 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है।
Senior Citizens के लिए खुशखबरी: इन बैंकों में 3 साल की FD पर मिल रहा 8.50% तक ब्याज
2 साल की एफडी में 1,00,000 रुपये जमा करने पर कितना मिलेगा ब्याज
आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि पोस्ट ऑफिस अपने सभी ग्राहकों- सामान्य नागरिक, महिला, वरिष्ठ नागरिकों को एफडी खातों पर एक बराबर ब्याज देता है। अगर आप अपनी पत्नी के नाम से पोस्ट ऑफिस में 2 साल यानी 24 महीने की एफडी में 1,00,000 रुपये जमा करते हैं तो मैच्यॉरिटी पर आपकी पत्नी के खाते में कुल 1,07,185 रुपये आएंगे। इनमें आपके द्वारा जमा किए गए 1,00,000 रुपये के साथ 7185 रुपये का फिक्स ब्याज भी शामिल है। बताते चलें कि पोस्ट ऑफिस में पत्नी के नाम से एफडी कराने के लिए आपकी पत्नी का पोस्ट ऑफिस में बचत खाता होना जरूरी है।