“रांची से मैनपाट तक ठंड का असर, मौसम विभाग ने 15 नवंबर तक शीतलहर का अलर्ट जारी किया”
रांची। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए टिकट दरों की घोषणा कर दी गई है। सबसे कम कीमत की टिकट 1200 रुपये की है, जबकि सबसे महंगी टिकट 12000 रुपये की रखी गई है। स्टेडियम की कुल दर्शक क्षमता करीब 39 हजार है।
जेएससीए की ओर से बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मुकाबले के लिए जेएससीए के आजीवन और संबद्ध सदस्यों को निशुल्क पास और टिकट दिए जाएंगे। इसके लिए सदस्यों को अपना जेएससीए पहचान पत्र और एक वैध पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा। सदस्यों को जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में 23 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक टिकट और पास दिए जाएंगे, जबकि रांची के जेएससीए स्टेडियम में 24 नवंबर को इसी समय सीमा के भीतर टिकट वितरण किया जाएगा।
आप भी करते हैं ट्रेन से सफर? तो जान लें ये 3 बड़े ‘जुर्म’, पकड़े गए तो रेलवे कर देगा F.I.R.
जेएससीए के सूत्रों के मुताबिक, टिकटों की बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से की जाएगी। संभावना है कि टिकटों की बिक्री 25 या 26 नवंबर से शुरू होगी। स्टेडियम में चार विंग और दो पवेलियन हैं, जिनकी टिकट दरें अलग-अलग तय की गई हैं। विंग ए में लोअर टियर की टिकट 1600 रुपये और अपर टियर की 1300 रुपये, जबकि विंग बी में लोअर टियर 2200 और अपर टियर 1700 रुपये की रखी गई है। इसी तरह विंग सी में लोअर टियर 1600 और अपर टियर 1300 रुपये, तथा विंग डी में लोअर टियर 2000 और अपर टियर 1900 रुपये की दर तय की गई है। ईस्ट और वेस्ट हिल्स की टिकटें 1200 रुपये में मिलेंगी।
अमिताभ चौधरी पवेलियन की प्रीमियम टैरेस टिकट 2400 रुपये, प्रेसिडेंट इनक्लोजर की 12000 रुपये (हॉस्पिटैलिटी सहित), हॉस्पिटैलिटी बॉक्स की 7000 रुपये, कॉरपोरेट बॉक्स की 6000 रुपये और कॉरपोरेट लॉन्ज की 10000 रुपये तय की गई है। वहीं एमएस धोनी पवेलियन में लग्जरी पार्लर की टिकट 7500 रुपये और डोनर्स इनक्लोजर की 1600 रुपये होगी।
वनडे सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने हैं। पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 14 नवंबर से और दूसरा गुवाहाटी में 22 नवंबर से शुरू होगा। इसके बाद दोनों टीमें रांची पहुंचेंगी, जहां से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी।
इस बार रांची वनडे को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है, क्योंकि टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों के खेलने की पूरी संभावना है। पिछली बार जब दोनों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी, तब रोहित शर्मा ने नाबाद शतक जड़ा था, जबकि विराट कोहली अर्धशतक बनाकर नाबाद रहे थे।
पदोन्नत प्राचार्यों की प्रतीक्षा समाप्त — 17 नवंबर से शुरू होगी काउंसिलिंग प्रक्रिया

