Indian Army में जाने का सपना हर युवा देखता है. खासकर मेडिकल क्षेत्र से जुड़े स्टूडेंट्स और डॉक्टरों के लिए आर्मी डेंटल कॉर्प्स एक बेहतरीन मौका होता है, जहां वे देश की सेवा के साथ-साथ अपने करियर को भी नई दिशा दे सकते हैं. अब भारतीय सेना ने आर्मी डेंटल कॉर्प्स शॉर्ट सर्विस कमीशन भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.
IBPS Clerk Bharti 2025: 10,277 पदों पर भर्ती, प्री एग्जाम होगा अक्टूबर में, जानें सैलरी
जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट join.afms.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. ध्यान रहे, आवेदन की अंतिम तारीख 17 सितंबर 2025 तय की गई है. यानी आपके पास अब सीमित समय ही है.
योग्यता क्या होनी चाहिए?
आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को अपनी शैक्षणिक और अन्य योग्यताओं को ध्यान से चेक कर लेना चाहिए. इस भर्ती में शामिल होने के लिए जरूरी है कि अभ्यर्थी ने डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (DCI) से मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से BDS या MDS की डिग्री हासिल की हो.
इतिहास रचेगा सोना! रॉकेट की तरह बढ़ेंगे दाम, दिसंबर तक नए शिखर छूने का अनुमान… जानें बढ़ोतरी की वजह
साथ ही, उम्र सीमा भी तय की गई है. आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी. उम्र की गणना 31 दिसंबर 2025 के आधार पर की जाएगी.
शारीरिक योग्यता भी जरूरी
पुरुष उम्मीदवार की न्यूनतम लंबाई 157 सेमी होनी चाहिए. महिला उम्मीदवार के लिए न्यूनतम लंबाई 152 सेमी तय की गई है. पहाड़ी इलाकों और नॉर्थ-ईस्ट स्टेट्स के अभ्यर्थियों के लिए यह मानक थोड़ा कम है. वहां पुरुषों के लिए 152 सेमी और महिलाओं के लिए 147 सेमी लंबाई जरूरी है.