Instagram में जल्द ही कई नए फीचर्स जुड़ने वाले हैं। मेटा अपने फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म के लिए खास फीचर टेस्ट कर रही है। YouTube, WhatsApp जैसे प्लेटफॉर्म की तरह ही इंस्टाग्राम का यह फीचर यूजर्स को रील्स देखते-देखते फोन यूज करने की आजादी देगा। रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टाग्राम रील्स के लिए कंपनी पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) मोड टेस्ट कर रही है।
टैक्स में कटौती से बाइक की कीमतों में राहत, Bullet और Splendor होंगे सस्ते, KTM और Pulsar पर भी असर
इंस्टाग्राम में इस फीचर के आने से यूजर्स प्लेटफॉर्म पर प्ले होने वाले रील्स को छोटे स्क्रीन साइज में प्ले कर पाएंगे। यूजर्स रील्स वाले विंडो को अपने फोन की स्क्रीन के हिसाब से रीसाइज कर पाएंगे ताकि वो रील्स देखते-देखते फोन में कोई और भी काम कर पाएंगे। इंस्टाग्राम का यह फीचर यूजर्स को मल्टी-टास्किंग करने की आजादी देगा।
मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक मैसेंजर और वॉट्सऐप में यूजर्स को PiP मोड में वीडियो कॉलिंग करने वाला फीचर मिलता है। ऐप रिसर्चर Radu Oncescu ने इंस्टाग्राम रील्स के इस फीचर का स्क्रीनशॉट X पर शेयर किया है। इसमें उसने बताया कि इंस्टाग्राम का यह पिक्चर-इन-पिक्चर मोड कैसे काम करेगा और यूजर्स इसे कैसे यूज कर पाएंगे। हालांकि, यह फीचर फिलहाल टेस्टिंग के अर्ली स्टेज में है। ऐसे में इसे आधिकारिक तौर पर जब रोल आउट किया जाएगा तो यूज किया जा सकेगा।
कैसे काम करेगा PiP मोड?
इंस्टाग्राम रील्स के लिए फीचर रोल आउट होने के बाद यूजर्स प्लेटफॉर्म पर रील्स देखते समय ऊपर दिए गए तीन डॉट्स वाले बटन में जाना होगा। वहां उन्हें अन्य ऑप्शन के साथ पिक्चर-इन-पिक्चर मोड वाला विकल्प भी मिलेगा। यूजर्स अगर उस रील को पिक्चर-इन-पिक्चर मोड में देखना चाहते हैं तो वो दिए गए टूगल को ऑन कर दें। इस तरह से इंस्टाग्राम का यह PiP मोड ऑन हो जाएगा।
इंस्टाग्राम यूजर्स अब रील्स देखते-देखते अपने स्मार्टफोन में मल्टीटास्किंग कर पाएंगे। वो चाहे तो अपने फोन पर रील्स देखते-देखते चैटिंग कर सकते हैं या फिर कोई अन्य ऐप को एक्सेस कर सकते हैं। यह फीचर यूजर्स को एक साथ कई काम करने की सहूलियत देगा।